Hindi

चेहरे से बरसेगा नूर, दिवाली पर गर्ल्स पहनें Palak Sindhwani सी 8 ड्रेस

Hindi

स्कर्ट विद ब्लाउज

25+ गर्ल्स दिवाली आउटफिट की तलाश में हैं पलक सिंधवानी का कलेक्शन बेहद काम आयेगा। जहां एथनिक से लेकर वेस्टर्न की कई डिजाइनर वैरायटी आपको मिल जाएंगी। 

Image credits: insta- palaksindhwani
Hindi

जंप सूट विद श्रग

अगर आप ट्रेडिशनल में कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो पलक सा जंप सूट विद हैवी श्रग ट्राई करें। ये ज्यादा महंगा भी नहीं होगा। आउटफिट सिंपल है इसलिए हैवी इयररिंग्स कैरी करना न भूलें। 

Image credits: insta- palaksindhwani
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा

आजकल इंडो वेस्टर्न लहंगा काफी ज्यादा डिमांड में है। अगर आप सोबर लुक में चार्म बिखेरना चाहती हैं तो पलक के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 2 हजार तक ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: insta- palaksindhwani
Hindi

डिजाइनर गाउन

साटन फैब्रिक पर पलक सिंधवानी का ये गाउन स्टाइलिश लुक दे रहा है। अगर आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। आप नो जूलरी के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: insta- palaksindhwani
Hindi

इंडो वेस्टर्न शरारा सूट

ऑर्गेजा-नेट फैब्रिक पर पलक का ये शरारा सूट भी दिवाली के लिए अच्छा ऑप्शन है। जहां शरार घेरदार तो कुर्ती स्लिट डिजाइन पर है। आप हैवी सिल्वर इयररिंग्स संग इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- palaksindhwani
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

वहीं, कुछ एथनिक पहनना चाह रही हैं तो सूट की बजाय पलक सा मिरर वर्क लहंगा ट्राई करें। आजकल ये ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया आप चाहे तो ब्रालेट पहन सकते हैं।

Image credits: insta- palaksindhwani
Hindi

प्लेन लहंगा विद हैवी ब्लाउज

सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो मिनिमल अटायर के लिए पलक का ये लुक बेस्ट है। एक्ट्रेस ने प्लेन लहंगे को स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज के स्टाइल कर औरा मेनटेंन किया है। 

Image credits: insta- palaksindhwani
Hindi

स्कर्ट विद हैवी ब्लाउज

फेस्टिव सीजन और साटन स्कर्ट का क्रेज बरकरार रहता है। अगर आप दोस्तों के बीच बिल्कुल डिफरेंट लुक चाहती हैं तो हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज प्लेन स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- palaksindhwani

खुश होकर गले लग जाएगी बीवी, करवा चौथ गिफ्ट करें 8 Gold Ring Design

बीवी का दिल खुशी से हो जाएगा गदगद! गिफ्ट करें 6 Dangler Earrings

गाउन लहंगा सब जाएंगी भूल, जब साड़ी स्टाइल करेंगी Seerat Kapoor जैसी

कंगन की ये 5 डिजाइन देख हर कोई पुछेगा कहां से लिया