Hindi

Pongal पर दिखेंगी रॉयल, पहनें 7 तरह की स्टाइलिश Kanjeevaram Saree

Hindi

रामा ग्रीन कांजीवरम साड़ी

आलिया की ये सिंपल और डीसेंट कांजीवरम साड़ी आप अपने लिए चुन सकती हैं। यह लाइटवेट और कंफर्टेबल साड़ी है, जिसे आप पूरा दिन आराम से बिना किसी परेशनी के कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैक्वार्ड वर्क कांजीवरम साड़ी

जैक्वार्ड वर्क के साथ आने वाली ये क्लासी कांजीवरम साड़ी आपको काफी पसंद आने वाली है। ये कई तरह के डिजाइन और कलर में मिलेगी। आप अपनी पसंद के मुताबिक इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू कांजीवरम साड़ी

रॉयल ब्लू कलर में मिलने वाली कांजीवरम साड़ी आपको कई कलर ऑप्शन में मिल रही है। यह सिल्क ब्लेंड जैक्वार्ड बुनी गोल्डन जरी बूटा साड़ी है, जिसमें आप पोंगल पर कमाल की लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंड रेड शेड कांजीवरम साड़ी

ये कांजीवरम बनारसी सिल्क साड़ी हल्की और आरामदायक है। इसको आसानी से पहना जा सकता है। इस साड़ी से क्लासी लुक पाने के लिए आप मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैटलिक शेड कांजीवरम साड़ी

मैटलिक शेड में बनी कांजीवरम साड़ी आप मैचिंग ब्लाउज पीस के साथ पहनें। ये टेंपल ज्वैलरी के साथ आपको सबसे अलग और कमाल का लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ वाइट कलर वाली कांजीवरम

ये गोल्डन और ऑफ वाइट कलर वाली कांजीवरम आपको काफी पसंद आएंगी। ये साड़ी नई-नवेली दुल्हन या किसी शादी के लिए परफेक्ट च्वॉइस है।

Image credits: instagram

अदिति राव हैदरी की 10 ब्लाउज डिजाइन, वेडिंग सीजन में करें रिक्रिएट

10 PHOTOS: मेहंदी-संगीत और शादी सेरेमनी में ईरा खान के लुक्स हैं कमाल

8 ब्लाउज बढ़ा देंगे साड़ी की कीमत, पतिदेव भी बहक जाएंगे देखकर!

नानी-दादी के लिए 10 क्लासी साड़ियां, पहनकर निकलीं तो मिलेगी Queen Vibe