Hindi

स्टाइल धमाल और लुक कमाल, ऑफिस में पहनें 6 Half Sleeves प्रिंटेड सूट

Hindi

ऑफिस के लिए प्रिंटेड हाफ स्लीव्स सूट

गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में वर्किंग वुमन्स ऑफिस में प्रिंटेड हाफ स्लीव्स सूट्स कैरी कर सकती हैं। कई शानदार प्रिंट्स के सूट मार्केट में 350-400 रुपए में अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. डार्क कलर प्रिंट सूट

डार्क कलर में बाग प्रिंट वाले हाफ स्लीव्स सूट एलीगेंट लुक देते हैं। इस तरह के सूट ज्यादातर महिलाएं ऑफिस में पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. डॉट प्रिंट सूट

डॉट प्रिंट के सूट भी सोबर लुक देते हैं। ऐसे हाफ स्लीव्स सूट्स दूसरे कलर के डॉट प्रिंट में भी मिल जाएंगे। व्हाइट बेस पर अपनी पसंद के कलर के डॉट वाले सूट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. फ्लावर प्रिंट सूट

फ्लावर प्रिंट के सूट भी ऑफिस गोइंग गर्ल खूब करती हैं। ऐसे हाफ स्लीव्स सूट्स की डिमांड इन दिनों सबसे ज्यादा है। कॉटन में डिफरेंट कलर के फ्लावर वाले सूट्स भी अवेलेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. योक प्रिंट सूट

कॉटन फेब्रिक में योक वाला प्रिंटेड सूट भी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। ऐसे सूट्स कई कलर्स और डिफरेंट डिजाइन के योक में मिल जाएंगे।इन्हें भी ऑफिस में कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. ब्लू प्रिंट सूट

ब्लू कलर की प्रिंट वाले हाफ स्लीव्स सूट्स भी ऑफिस गोइंग गर्ल खूब पसंद करती हैं। व्हाइट प्रिंट के साथ इस तरह के सूट कई डिजाइन में शॉप्स पर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

मरून प्रिंट सूट

मरून कलर प्रिंट के हाफ स्लीव्स सूट बहुत ही सोबर लुक देते हैं। वर्किंग वुमन्स इस कलर के सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे सूट रिच कॉटन फेब्रिक में अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest

लुक भी हॉट अंदाज भी संस्कारी! सुहागरात पर चुनें मोनालिसा जैसी साड़ी

गोल चेहरा दिखेगा चांद का टुकड़ा, पहनें आलिया भट्ट से Moon Shape Earring

दिल्ली की 4 महिला CM के भव्यता की गवाह हैं, इन 2 फैब्रिक की साड़ियां

10K में Women's Day पर लें मॉम के लिए Mini Diamond Ring, हाथों से छलकेगी रईसी