10K में Women's Day पर लें मॉम के लिए Mini Diamond Ring, छलकेगी रईसी
Other Lifestyle Feb 20 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
वूमेंस डे बजट फ्रेंडली गिफ्ट
वूमेंस डे के मौके पर अगर आप अपनी मां को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं और उन्हें स्पेशल फील करना हैं, तो आप इस तरह की मिनी सिंगल डायमंड वाली रिंग चुन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
14 कैरेट गोल्ड रिंग डिजाइन
रियल डायमंड में आप आसानी से 14 कैरेट गोल्ड में भी रिंग बनवा सकते हैं। यह ड्यूरेबल भी रहती है और आसानी से आपको 10K में मिल जाएगी। आप फ्लोरल डिजाइन डायमंड रिंग चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजेस्टेबल रिंग डिजाइन
वूमेंस डे पर मॉम के लिए अगर आप कुछ ट्रेंडी लेना चाहते हैं, तो एडजेस्टेबल रिंग ले सकते हैं। इसके दोनों एंड पर छोटे-छोटे दो डायमंड दिए हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेटल्स डिजाइन डायमंड रिंग
एडजेस्टेबल रिंग में इस तरह की पेटल्स डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। ये डेलिकेट रिंग आपकी मॉम के हाथ को और खूबसूरत बना देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
इविल आई डायमंड रिंग
वूमेंस डे पर मॉम के लिए कुछ ट्रेंडी लेने के लिए आप इस तरह से दो इविल आई डिजाइन वाली डायमंड रिंग भी लें। इसमें बीच में एक छोटा सा डायमंड दिया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी शेप डायमंड रिंग
डेलिकेट और क्लासी रिंग के लिए आप इस तरह की वी शेप रिंग भी अपनी मॉम के लिए ले सकते हैं। जिसमें छोटे-छोटे डायमंड की कतरन वी शेप में लगी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड+एमराल्ड रिंग
ड्रॉपलेट डिजाइन में एमराल्ड के साथ आजू-बाजू डायमंड की कतरन से जड़ी हुई रिंग भी आप अपनी मॉम के लिए वूमेंस डे पर लेकर उन्हें प्रेजेंट कर सकते हैं।