Hindi

बजट नहीं बनेगा टेंशन! 1 हजार में पाएं रकुल प्रीत से Salwar Suit

Hindi

फैंसी सलवार सूट

ऑफिस-फंक्शन के लिए अक्सर अलग-अलग आउटफिट खरीदने में पैसा ज्यादा लगता है। आप भी फैशन के साथ बचत करन चाहती हैं तो रकुल प्रीत के सूट लुक्स देखें जो हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं। 

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

ब्लैक सलवार सूट

हैवी वर्क पर ब्लैक सूट क्लोसेट में जरूर होना चाहिए। जिसे आप हर फंक्शन में पहन सकती हैं। रकुल ने वेलवेट में इसे स्टाइल किया है। आप चाहें तो किसी दूसरी फैब्रिक-पैटर्न पर इसे खरीदें।

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

शरारा सूट के स्टाइलिश डिजाइन

2 हजार तक के बजट में रकुल प्रीत सा एंब्रॉयडरी शरारा सूट मिल जाएगा। अगर आप हैवी वर्क पसंद नहीं करती हैं तो सेम पैटर्न प्रिंटेड स्टाइल में मिल जाएगा। आप इसे होली पार्टी के लिए चुनें।

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

सिंपल प्रिंटेड सलवार सूट

500-700रु में रकुल प्रीत सा प्रिंटेड सूट मिल जाएगा। ये दिखने में सोबर है लेकिन लुक कमाल का देगा। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी या फिर लॉन्ग चांदबालियों संग वियर खूबूसरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

अनारकली सलवार सूट

बंधेज और लेस वर्क पर ये अनारकली सूट डिसेंट लुक देगा। चटक रंग हर कोई पहनता है। आप कुछ अलग ट्राई करते हुए वॉर्डरोब में इसे शामिल करें। साथ में इयररिंग्स जरूर कैरी करें। 

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

बनारसी सलवार सूट

बनारसी सूट हैवी-सिंपल दोनों डिजाइन में मिल जाएगा। जिसे आप बजट के अकॉर्डिंग खरीद सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा प्यारा लगेगा। रेडीमेड इस तरह के सूट बहुतेरी रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

फुल लेंथ सलवार सूट

कट स्लीव पसंद करती हैं साटन फैब्रिक पर ऐसा फुल लेंथ सूट चुनें। यहां मिरर वर्क और लेस का यूज किया गया है। आपको ऑनलाइन स्टोर्स पर 1000 रु के अंदर ऐसी सूट मिल जाएंगी।

Image credits: instagram- rakul preet

दुल्हे की भाभी से न हटेंगी नजरें, बालों में लगाएं फैंसी Accessories

ताने नहीं तारीफ करेगी सास ! चुनें सान्या मल्होत्रा से Fancy Blouse

डटे रहेंगे रिश्तेदार, Drawing Room में लगाएं इन 8 क्लासी कलर के Sofa

सलवार-चूड़ीदार की टेंशन खत्म, करीना कपूर की तरह वियर करें कुर्ती ड्रेस