Hindi

दिल्ली की 4 महिला CM के भव्यता की गवाह हैं, इन 2 फैब्रिक की साड़ियां

Hindi

नई CM रेखा गुप्ता का साड़ी लुक

दिल्ली की चौथी सीएम बनने वाली रेखा गुप्ता का साड़ी लुक कमाल का है। आइवरी सिल्क चिकनकारी साड़ी उनके लुक को रॉयल बना रही है। 

Image credits: X
Hindi

कॉटन स्ट्राइप्ड साड़ी लुक

रेखा गुप्ता को सिल्क के साथ ही कॉटन साड़ियां पहनने का भी बेहद शौक है। उनकी स्ट्राइप्ड कॉटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज लुक  कमाल है।

Image credits: X
Hindi

पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री का प्रिंटेड कॉटन साड़ी लुक

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना कॉटन की प्रिंटेड साड़ियों की शौकीन हैं। उसके वार्डरोब में प्लेन से लेकर प्रिंटेड कॉटन साड़ियों का अंबार है।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन सिल्क साड़ी

आतिशी मार्लेना को जन संबोधना के दौरान प्लेन सिल्क साड़ियों में भी देखा गया है। ऐसी साड़ियों से एक CM की भव्यता साफ तौर पर नजर आती है।

Image credits: social media
Hindi

सुषमा स्वराज का साड़ियों के प्रति प्यार

भागलपुरी सिल्क साड़ियों के साथ ही दिल्ली की पूर्व सीएम रह चुकी स्वर्गीय सुषमा स्वराज को भी कॉटन की साड़ियों से हमेशा लगाव रहा। सुषमा दिन के हिसाब के साड़ियों का  कलर चुनती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

खादी कॉटन साड़ी में शीला दीक्षित

पूर्व सीएम स्वर्गीय शीला दीक्षित को खादी कॉटन साड़ियों से लगाव था। उन्हें ज्यादातर कॉटन साड़ियों में ही देखा गया। 

Image credits: instagram
Hindi

अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी

शीला दीक्षित अजरक प्रिंट कॉटन साड़ियों को भी खास मौकों पर पहनती थीं। दिल्ली की चारों महिला CM का कॉटन और स्लिक साड़ियों के प्रति प्यार साफ दिखता है।

Image credits: instagram

10K में Women's Day पर लें मॉम के लिए Mini Diamond Ring, हाथों से छलकेगी रईसी

बजट नहीं बनेगा टेंशन! 1 हजार में पाएं रकुल प्रीत से Salwar Suit

दुल्हे की भाभी से न हटेंगी नजरें, बालों में लगाएं फैंसी Accessories

ताने नहीं तारीफ करेगी सास ! चुनें सान्या मल्होत्रा से Fancy Blouse