दिल्ली की 4 महिला CM के भव्यता की गवाह हैं, इन 2 फैब्रिक की साड़ियां
Other Lifestyle Feb 20 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
नई CM रेखा गुप्ता का साड़ी लुक
दिल्ली की चौथी सीएम बनने वाली रेखा गुप्ता का साड़ी लुक कमाल का है। आइवरी सिल्क चिकनकारी साड़ी उनके लुक को रॉयल बना रही है।
Image credits: X
Hindi
कॉटन स्ट्राइप्ड साड़ी लुक
रेखा गुप्ता को सिल्क के साथ ही कॉटन साड़ियां पहनने का भी बेहद शौक है। उनकी स्ट्राइप्ड कॉटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज लुक कमाल है।
Image credits: X
Hindi
पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री का प्रिंटेड कॉटन साड़ी लुक
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना कॉटन की प्रिंटेड साड़ियों की शौकीन हैं। उसके वार्डरोब में प्लेन से लेकर प्रिंटेड कॉटन साड़ियों का अंबार है।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन सिल्क साड़ी
आतिशी मार्लेना को जन संबोधना के दौरान प्लेन सिल्क साड़ियों में भी देखा गया है। ऐसी साड़ियों से एक CM की भव्यता साफ तौर पर नजर आती है।
Image credits: social media
Hindi
सुषमा स्वराज का साड़ियों के प्रति प्यार
भागलपुरी सिल्क साड़ियों के साथ ही दिल्ली की पूर्व सीएम रह चुकी स्वर्गीय सुषमा स्वराज को भी कॉटन की साड़ियों से हमेशा लगाव रहा। सुषमा दिन के हिसाब के साड़ियों का कलर चुनती थीं।
Image credits: instagram
Hindi
खादी कॉटन साड़ी में शीला दीक्षित
पूर्व सीएम स्वर्गीय शीला दीक्षित को खादी कॉटन साड़ियों से लगाव था। उन्हें ज्यादातर कॉटन साड़ियों में ही देखा गया।
Image credits: instagram
Hindi
अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी
शीला दीक्षित अजरक प्रिंट कॉटन साड़ियों को भी खास मौकों पर पहनती थीं। दिल्ली की चारों महिला CM का कॉटन और स्लिक साड़ियों के प्रति प्यार साफ दिखता है।