Hindi

20+ गर्ल्स लगेंगी स्टाइल डीवा, Radhika Merchant की तरह बनवाएं 7 ब्लाउज

Hindi

बंदगला हाई नेकलाइन ब्लाउज

यह हाई नेकलाइन ब्लाउज सिम्पल होने के बावजूद बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इसपर बहुत ही शानदार एंब्रायडरी की गई है। साथ ही चोकर के साथ राधिका इसमें कमाल लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शीर पैटर्न ब्लैक ब्लाउज

इस तरह के शीर पैटर्न वाले ब्लाउज आपको डीवा लुक देने में मदद करते हैं। इसे कॉलर पैटर्न देने के लिए ब्रॉड शॉल्डर और बेल स्लीव दी गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटकार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज

राधिका की यह फोटो काफी पॉपुलर है। यह अंबानी के घर हुए फंक्शन की फोटो है। इसमें उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था। जो कि साड़ी और लहंगा दोनों के साथ अच्छा दिखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिस्टल डिजाइन शॉर्ट स्लीव ब्लाउज

यह शॉर्ट स्लीव ब्लाउज क्रिस्टल के साथ है लेकिन इसकी नेकलाइन ब्रॉड शोल्डर के साथ है। इसे साड़ी और लहंगा दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्रालेट ब्लाउज

आजकल ब्रालेट ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के ब्लाउज में आप किनारी लेस यानि बारीक डिजाइन वाली लेस लगवा सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए इसे चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कलरफुल एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज

यह शादी-पार्टी के लिए पसंद किया जाने वाला एक आम डिजाइन है, लेकिन इसकी नेकलाइन ब्रॉड यू-वी है। इस तरह के ब्लाउज लहंगे पर कमाल के लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर ब्लाउज में दिखेगा ग्लैमर

यह ब्लाउज स्क्वायर शेप में है जो कि पहनने पर काफी ग्लैमरस लग रहा है। इसपर सीक्विन वर्क है और जिसे मैचिंग लहंगा संग पहना गया है। आप इसके साथ शरारा भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Ayodhya राम मंदिर से जुड़े 6 Facts, पक्का नहीं जानते होंगे आप

मकर संक्रांति में लगेंगी देसी गर्ल, जब पहनेंगी सेलेब्स सी 10 साड़ी-सूट

Pongal पर दिखेंगी रॉयल, पहनें 7 तरह की स्टाइलिश Kanjeevaram Saree

अदिति राव हैदरी की 10 ब्लाउज डिजाइन, वेडिंग सीजन में करें रिक्रिएट