Hindi

Ayodhya राम मंदिर से जुड़े 6 Facts, पक्का नहीं जानते होंगे आप

Hindi

भारत का सबसे बड़ा मंदिर

अपने डिजाइन और वास्तुकला के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर भारत का सबसे बड़ा मंदिर होने वाला है। साथ ही यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भी होगा।

Image credits: Our own
Hindi

थाईलैंड में होगी रिप्लिका

भारत और थाईलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों को उजागर करने के लिए राम मंदिर के भूमि पूजन में कुछ मिट्टी भेजी गई थी। मंदिर का डुप्लिकेट थाईलैंड में भी बनाया गया है।

Image credits: Social media
Hindi

आयरन और स्टील का उपयोग

मंदिर की स्थायित्व और मजबूती सुनिश्चित करने के लिए इसमें स्टील और लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। यह एक सहस्राब्दी तक मंदिर की अखंडता की गारंटी देता है।

Image credits: Our own
Hindi

पवित्र मिट्टी का इस्तेमाल

राम मंदिर की नींव का निर्माण झांसी, बिठूरी, यमुनोत्री, हल्दीघाटी, चित्तौड़गढ़, स्वर्ण मंदिर और अन्य 2587 स्थानों की पवित्र मिट्टी का उपयोग करके किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

राम नाम के पत्थर

जब राम सेतु बनाया गया तो पत्थरों को पानी में तैराने के लिए उन पर 'श्री राम' उकेरे गए। अब मंदिर के निर्माण में उपयोग की गई ईंटों पर ताकत बढ़ाने के लिए 'श्री राम' शब्द अंकित हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राम मंदिर की लागत

चंद्रकांत सोमपुरा और उनकी टीम राम मंदिर का निर्माण कर रही है। मंदिर की लागत 1,800 करोड़ और अन्य 3,000 करोड़ अंतिम रूप फिनिशिंग देने के लिए सरकारी अधिकारियों के पास हैं।

Image credits: Our own

मकर संक्रांति में लगेंगी देसी गर्ल, जब पहनेंगी सेलेब्स सी 10 साड़ी-सूट

Pongal पर दिखेंगी रॉयल, पहनें 7 तरह की स्टाइलिश Kanjeevaram Saree

अदिति राव हैदरी की 10 ब्लाउज डिजाइन, वेडिंग सीजन में करें रिक्रिएट

10 PHOTOS: मेहंदी-संगीत और शादी सेरेमनी में ईरा खान के लुक्स हैं कमाल