रमजान पर अप्पी-फुफ्फी सब कहेंगी माशाल्लाह, पहनें सजल अली जैसे 10 सूट
Hindi

रमजान पर अप्पी-फुफ्फी सब कहेंगी माशाल्लाह, पहनें सजल अली जैसे 10 सूट

वेलवेट कुर्ता
Hindi

वेलवेट कुर्ता

इन दिनों वेलवेट के कुर्ते काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप इस तरीके का ब्लैक कलर का वेलवेट कुर्ता पहन सकती हैं। जिसमें व्हाइट एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
येलो शरारा कुर्ता
Hindi

येलो शरारा कुर्ता

सजल अली के इस लुक को भी आप रमजान में कॉपी कर सकती हैं। जिसमें वह येलो कलर के शरारा के साथ येलो एंब्रॉयडरी स्टेप वाला कुर्ता पहनी है और इसके साथ क्रीम कलर की हैवी चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
वेलवेट लॉन्ग कुर्ता
Hindi

वेलवेट लॉन्ग कुर्ता

वेलवेट फैब्रिक में आप इस तरीके का प्लेन लॉन्ग कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें चोली और दामन में कट दिया हुआ है और इसके साथ आप बॉर्डर वाली चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी सूट डिजाइन

रमजान के मौके पर हैवी सूट कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का नेट फैब्रिक पर गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ कुर्ता पहनें। इसके साथ चूड़ीदार सलवार पहने और नेट की हैवी चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ते में लगेंगी क्यूट

रमजान के मौके पर आप सजल अली की तरह लाइट ब्लू कलर का शॉर्ट कुर्ता पहनें, जिसमें दामन, स्लीव्स और गले पर हल्का वर्क है। इसके साथ उन्होंने प्लाजो पैंट और नेट की चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड शेड्स देंगे रॉयल लुक

रमजान के मौके पर भड़कीले कलर पहनने की जगह आप सटल और पेस्टल कलर्स ट्राई करें। जैसे सजल अली ने इस न्यूड शेड कुर्ते को कैरी किया है, जिसमें बहुत सटल सिल्वर कलर का वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल शरारा कुर्ता

आप शादी के बाद पहली बार रोजा रख रही हैं और रमजान पर एकदम नई नवेली दुल्हन लगना चाहती हैं, तो इस तरीके का हैवी एंब्रॉयडरी लॉन्ग कुर्ता प्लेन शरारा और हैवी चुन्नी के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल कॉटन सूट

रमजान के मौके पर कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश पहनने के लिए लाइट पाकिस्तानी थ्रेड वर्क की हुई कॉटन की कुर्ती कैरी करें। इसके साथ साइड चुन्नी डालें और मोती का चोकर सेट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कुर्ता करें ट्राई

अगर आप वर्किंग है और रमजान में लाइट कलर्स कैरी करना चाहती हैं, तो बेबी पिंक फुल स्लीव्स लूज कुर्ता ट्राई कर सकती हैं और इसी से मिलता हुआ प्लाजो पैंट और चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram

पतले बालों को घना दिखाएगी तृप्ति डिमरी की ये 9 हेयर स्टाइल

रईसी हो तो ऐसी, ईशा अंबानी के ब्लाउज में जड़े गए सोना-चांदी और हीरा

सोने से पहले कर ली ये 7 चीजें, तो तेजी से कम होगा वेट

क्या है नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, जया किशोरी को PM मोदी ने किया सम्मानित