Hindi

50+ मॉम्स भी लगेंगी क्लासी! शिवरात्रि पर कॉपी करें रवीना टंडन के 6 सूट

Hindi

शरारा सूट

रवीना टंडन ने इसमें येलो शरारा पैटर्न सूट पहना है, जो की दिखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है। अगर आप ऐसा कुछ पहनेंगी, तो सभी आपकी तारीफ करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनारकली सूट

रवीना इसमें हैवी फ्लेयर्स वाले अनारकली सूट में दिखाई दे रही हैं। रवीना ने इस सूट के साथ ग्लोसी मेकअप और हेवी इयररिंग्स कैरी किए हैं, जो काफी क्लासी लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

शर्ट कुर्ता-स्कर्ट

रवीना ने इसमें गोल्डन शर्ट कुर्ता और स्कर्ट पहनी है। ऐसे सूट आजकल काफी ट्रेंड में है। यह काफी कंफर्टेबल होते हैं। साथ ही यह स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लॉन्ग सूट

रवीना इसमें लॉन्ग सूट में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर रखे हैं, जो अच्छे लग रहे हैं। रवीना के जैसे यह सूट्स आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लाजो सूट

इसमें रवीना प्लाजो सूट में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने सिंपल मेकअप किया है, जो उनके लुक को चार-चांद लगा रहा है। रवीना के इस लुक को आप 1000 रुपए में रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गरारा सूट

रवीना टंडन इसमें गरारा सूट में दिखाई दे रही हैं, जो काफी खूबसूरत लग रह है। पूजा हो या पार्टी ऐसे सूट्स हर इवेंट के लिए बेस्ट होते हैं। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स जरूर ट्राई करें।

Image credits: Social Media

दिल्ली के इस मार्केट में मिलती है शानदार पाकिस्तानी सूट, 1K में भर लें क्लोसेट

चाणक्य नीति: फैमिली में भी न बताएं ये 8 बातें, छिपाकर रखना जरूरी

बहू के हाथों में सजाएं ये 8 गोल्ड कंगन, जीवन भर रहेगी बेटी बनकर

कौन सी जींस के साथ कौन-सा फुटवियर पहनें, जानें A-Z Guide