Hindi

250 में होंगी रेडी, धूप में कंफर्ट देंगे Readymade Cotton Blouse

Hindi

6 रेडीमेड कॉटन ब्लाउज़ डिजाइंस

गर्मियों की धूप में स्टाइल और कंफर्ट दोनों चाहिए? तो ये 6 रेडीमेड कॉटन ब्लाउज डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट हैं, वो भी सिर्फ ₹250 में! कौनसे हैं वो डिजाइंस जो बजट में भी फैशन देंगे।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड स्कूप नेक ब्लाउज

सिंपल और एवरग्रीन लुक के लिए प्रिंटेड स्कूप नेक ब्लाउज बेस्ट हैं। साड़ी हो या स्कर्ट, ये हर आउटफिट में फिट बैठेगा। हल्के रंग और breathable फैब्रिक से यह गर्मी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा स्लिम फिट ब्लाउज

प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक में यह डिजाइन स्टाइलिश भी है और फॉर्मल लुक भी देता है। ऑफिस या कॉलेज लुक में ऐसा अंगरखा स्लिम फिट ब्लाउज, क्लासी टच लाने के लिए एक दमदार ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड कॉलर नेक कॉटन ब्लाउज

छोटे-छोटे प्लीट्स के साथ यह प्रिंटेड कॉलर नेक कॉटन ब्लाउज पारंपरिक और ट्रेंडी दोनों लुक देता है। ऐसे डिजाइन आप ऑनलाइन 250 में ले सकती हैं। छपाई वाली साड़ियों के साथ ये सुंदर लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्लीवलेस प्रिंटेड नेक डिजाइन

अगर आप मॉडर्न और कूल दिखना चाहती हैं तो 250 की रेंड में ऐसे स्लीवलेस प्रिंटेड नेक डिजाइन जरूर ट्राय करें। गर्मियों में ये हल्का और स्टाइलिश ऑप्शन रहेगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पाइपिंग के साथ डीप नेक ब्लाउज

फेस्टिव या फंक्शन लुक के लिए ऐसा पाइपिंग के साथ डीप नेक ब्लाउज, एकदम परफेक्ट है। पीछे डोरी और गले का डीप कट इसे खास बनाता है और यह साड़ी को ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

सेमी स्लीव्स कॉटन ब्लाउज

यह सेमी स्लीव्स कॉटन ब्लाउज डिजाइन पारंपरिक फील देता है लेकिन आरामदायक भी है। रेडीमेड में आप ऐसे डिजाइन चुनें। कॉटन या लिनन साड़ियों के साथ इससे ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

वट सावित्री व्रत में वाइन कलर की 7 साड़ी पहन, पिया का जिया चुराएं

जुड़वा बेटों पर खूब जचेंगे ये यूनिक नाम, दिल में सीधे उतर जाए ये नेम

2-3 महीने बेल में फलेंगे खूब सारी लौकी, गमले में ऐसे तैयार करें बेल

Nita Ambani के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, दिखें रॉयल और स्टाइलिश