वट सावित्री व्रत में वाइन कलर की 7 साड़ी पहन, पिया का जिया चुराएं
Other Lifestyle May 24 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
वट सावित्री व्रत पर पहनें वाइन रंग की साड़ी
वाइन कलर की साटन साड़ी आप इस बार वट सावित्री व्रत के लिए खरीद सकती हैं। ये काफी क्लासिक और एलिगेंट लुक क्रिएट करता हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन प्रिंट वाइन साड़ी
गोल्डन प्रिंट वाइन कलर की साड़ी भी आप किसी पर्व त्योहार पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी का फैब्रिक काफी हल्का होता है। इसलिए आप समर में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सितारों से सजी वाइन कलर की साड़ी
सिल्वर सितारों से सजी वाइन कलर की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट या ऑनलाइन 2-5 हजार के बीच में अवेलेबल है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी वर्क नेट की वाइन साड़ी
हैवी वर्क से सजे नेट की साड़ी आप पर खूब खिलेगी। समर के मौसम में आप किसी भी खास ओकेजन पर इस तरह की शीयर साड़ी पहनकर सुंदर बदन को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर बॉर्डर से सजे वाइन साड़ी
अगर आपको पिया जी का चैन चुराना है तो सिल्वर बॉर्डर से सजे वाइन रंग की साड़ी चुनें। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर जरी और सितारों का कटआउट डिजाइन बनाया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी
ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। डेट पर जाना हो या फिर वेडिंग के खास फंक्शन में शिरकत करना, आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी चुन सकती हैं।