Hindi

वट सावित्री व्रत में वाइन कलर की 7 साड़ी पहन, पिया का जिया चुराएं

Hindi

वट सावित्री व्रत पर पहनें वाइन रंग की साड़ी

वाइन कलर की साटन साड़ी आप इस बार वट सावित्री व्रत के लिए खरीद सकती हैं। ये काफी क्लासिक और एलिगेंट लुक क्रिएट करता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन प्रिंट वाइन साड़ी

गोल्डन प्रिंट वाइन कलर की साड़ी भी आप किसी पर्व त्योहार पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी का फैब्रिक काफी हल्का होता है। इसलिए आप समर में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारों से सजी वाइन कलर की साड़ी

सिल्वर सितारों से सजी वाइन कलर की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट या ऑनलाइन 2-5 हजार के बीच में अवेलेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क नेट की वाइन साड़ी

हैवी वर्क से सजे नेट की साड़ी आप पर खूब खिलेगी। समर के मौसम में आप किसी भी खास ओकेजन पर इस तरह की शीयर साड़ी पहनकर सुंदर बदन को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर बॉर्डर से सजे वाइन साड़ी

अगर आपको पिया जी का चैन चुराना है तो सिल्वर बॉर्डर से सजे वाइन रंग की साड़ी चुनें। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर जरी और सितारों का कटआउट डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। डेट पर जाना हो या फिर वेडिंग के खास फंक्शन में शिरकत करना, आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

जुड़वा बेटों पर खूब जचेंगे ये यूनिक नाम, दिल में सीधे उतर जाए ये नेम

2-3 महीने बेल में फलेंगे खूब सारी लौकी, गमले में ऐसे तैयार करें बेल

Nita Ambani के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, दिखें रॉयल और स्टाइलिश

बहन की शादी में सिंपल न रखें बाल, चुनें Surbhi Jyoti से 5 हेयरस्टाइल