Hindi

बहन की शादी में सिंपल न रखें बाल, चुनें Surbhi Jyoti से 5 हेयरस्टाइल

Hindi

फ्रिंज हेयरस्टाइल

बहन की शादी के लिए कोई खास हेयरस्टाइल चुनना चाहती हैं तो आप फ्रिंज हेयरस्टाइल अपना सकती हैं। हाफ हेयर पोनीटेल बनाएं और साड़ी लुक को खास दिखाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

लो हेयरबन स्टाइल

अगर बाल छोटे और सिंपल बट गॉर्जियस लुक चाहिए तो लो हेयरबन बनाकर खुद को सजा लें। आप ऐसा लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल मेसी पोनीटेल

अगर आप साड़ी के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन रही हैं तो मेसी पोनीटेल भी बन सकती हैं। चाहे तो मैचिंग बैंड लगाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग परांदा ब्रेड

लंबे बालों में ब्रेड बनाकर परांदा लगा सकती हैं। गोल्डन या अन्य कलर के आउटफिट के साथ मैचिंग लुक चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बालों में लगाएं 2 फ्लावर

मेसी हेयरस्टाइल से परे आप बालों में बन बनाकर उसमें फूल सजा सकती हैं। ऐसी फैंसी हेयरस्टाइल भी दिखने में खूब लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

बैंग्स और बन का कमाल

आप बालों में बैंग्स के साथ ही बन बनाकर खुद को खूबसूरत दिखाएं। चाहे तो बालों में पसंदीदा कलर सजा सकती हैं। 

Image credits: instagram

समर में लगेंगी खिली-खिली और प्यारी, पहनें मैंगो इंस्पायर्ड ये 8 येलो ड्रेस

मां-नानी वाले नुस्खे फेल हैं! तांबे के बर्तन चमकेंगे इन 7 Tips से

छोटी मेहंदी-बड़ा इम्प्रेशन, 6 Mini Motif Designs Try करें!

ऑफिस की फॉर्मल मीटिंग में दिखें क्लासिक ,चुनें विद्या बालन जैसी 8 साड़ियां