समर में लगेंगी खिली-खिली और प्यारी, पहनें मैंगो इंस्पायर्ड ये 8 ड्रेस
Other Lifestyle May 24 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
मैंगो कलर ड्रेस कर ट्राई
समर में वाइब्रेंट और खिला-खिला लुक पाने के लिए आप मैंगो इंस्पायर्ड ड्रेस पहन सकती हैं। जैसे सारा अली खान ने येलो कलर का क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो बॉडीकॉन ड्रेस
जहान्वी कपूर की तरह आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए ब्राइट येलो कलर के फैब्रिक में बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसे हॉल्टर नेक में बनाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्राउजर+क्रॉप टॉप
यंग गर्ल्स के ऊपर खुशी कपूर का यह लुक भी बहुत स्टाइलिश लगेगा। उन्होंने मैंगो कलर इंस्पायर्ड येलो कलर का बॉडी हगिंग क्रॉप टॉप और फ्लेयर कट आउट ट्राउजर पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
टी-शर्ट ड्रेस
गर्मियों की सुबह-सुबह आप भी एकदम खिली हुई नजर आएंगी, जब सुहाना खान की तरह आप येलो कलर की टी शर्ट स्टाइल की शॉर्ट ड्रेस कैरी करेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो फ्रिल इवनिंग गाउन
सोनम कपूर की तरह आप मैंगो येलो इंस्पायर्ड गाउन भी कैरी कर सकती हैं। उन्होंने फ्रिल डिजाइन की इवनिंग गाउन पहनी हैं, जिसे बैकलेस पैटर्न में बनाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैंगो कलर्ड स्कर्ट टॉप
ब्राइट और वाइब्रेंट लुक के लिए आप तमन्ना भाटिया की तरह येलो कलर का ट्यूब टॉप और पेंसिल स्कर्ट कैरी करके भी प्यारा सा लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस
दिशा पटानी की तरह अगर आप अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो रफल पैटर्न में बॉडीकॉन येलो कलर की स्ट्रैपी ड्रेस लेकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।