Hindi

समर में लगेंगी खिली-खिली और प्यारी, पहनें मैंगो इंस्पायर्ड ये 8 ड्रेस

Hindi

मैंगो कलर ड्रेस कर ट्राई

समर में वाइब्रेंट और खिला-खिला लुक पाने के लिए आप मैंगो इंस्पायर्ड ड्रेस पहन सकती हैं। जैसे सारा अली खान ने येलो कलर का क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बॉडीकॉन ड्रेस

जहान्वी कपूर की तरह आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए ब्राइट येलो कलर के फैब्रिक में बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसे हॉल्टर नेक में बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राउजर+क्रॉप टॉप

यंग गर्ल्स के ऊपर खुशी कपूर का यह लुक भी बहुत स्टाइलिश लगेगा। उन्होंने मैंगो कलर इंस्पायर्ड येलो कलर का बॉडी हगिंग क्रॉप टॉप और फ्लेयर कट आउट ट्राउजर पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

टी-शर्ट ड्रेस

गर्मियों की सुबह-सुबह आप भी एकदम खिली हुई नजर आएंगी, जब सुहाना खान की तरह आप येलो कलर की टी शर्ट स्टाइल की शॉर्ट ड्रेस कैरी करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्रिल इवनिंग गाउन

सोनम कपूर की तरह आप मैंगो येलो इंस्पायर्ड गाउन भी कैरी कर सकती हैं। उन्होंने फ्रिल डिजाइन की इवनिंग गाउन पहनी हैं, जिसे बैकलेस पैटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैंगो कलर्ड स्कर्ट टॉप

ब्राइट और वाइब्रेंट लुक के लिए आप तमन्ना भाटिया की तरह येलो कलर का ट्यूब टॉप और पेंसिल स्कर्ट कैरी करके भी प्यारा सा लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस

दिशा पटानी की तरह अगर आप अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो रफल पैटर्न में बॉडीकॉन येलो कलर की स्ट्रैपी ड्रेस लेकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

मां-नानी वाले नुस्खे फेल हैं! तांबे के बर्तन चमकेंगे इन 7 Tips से

छोटी मेहंदी-बड़ा इम्प्रेशन, 6 Mini Motif Designs Try करें!

ऑफिस की फॉर्मल मीटिंग में दिखें क्लासिक ,चुनें विद्या बालन जैसी 8 साड़ियां

आलिया भट्ट के 8 बेस्ट बन हेयरस्टाइल्स , हर लुक के लिए परफेक्ट