Hindi

छोटी मेहंदी-बड़ा इम्प्रेशन, 6 Mini Motif Designs Try करें!

Hindi

फूल-बूटी मोटिफ मेहंदी डिजाइन

फूल-बूटी मोटिफ (Floral Dot Motif) छोटे-छोटे गोल फूल, उसके चारों ओर पत्तियां वाली डॉट्स बनाएं। पूरी हथेली के सेंटर या उंगलियों के ऊपर ऐसे छोटे डिजाइन बनाएं। यह बहुत एलिगेंट लगता है।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब-पत्नी मोटिफ मेहंदी डिजाइन

ईद, पार्टी या नाइट फंक्शन के लिए गुलाब-पत्नी मोटिफ मेहंदी डिजाइन परफेक्ट चॉइस है। बैक हैंड पर पूरे में ऐसे डॉट्स डिजाइन लगाकर आप हाथ को सुंदर बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पत्ता बेल मोटिफ मेहंदी डिजाइन

पत्ता बेल मोटिफ (Leafy Vine Motif) में आप ऐसी छोटी-छोटी पत्तियों की लहरदार बेल को उंगली से कलाई पर बनाएं। बैक हैंड पर ये शानदार स्लांटिंग स्टाइल देगा। 

Image credits: social media
Hindi

डॉट्स मोटिफ मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर आप ऐसी सिंपल डॉट्स और लाइन डिटेलिंग वाली मेहंदी डिजाइन लगाएं। यह ट्रडिशनल लुक देती है और किसी भी आउटफिट के साथ मैच करेगी।

Image credits: social media
Hindi

लोटस मोटिफ मेहंदी डिजाइन

आप इस तरह की फिंगर लाइन मोटिफ (Minimal Line Art) वाली लोटस मोटिफ मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। यह बहुत ही मॉडर्न और मिनिमल लुक देती है, खासकर फोटोशूट्स के लिए।

Image credits: instagram
Hindi

जाल मोटिफ मिनिमल मेहंदी

यह जाल मोटिफ मिनिमल मेहंदी डिजाइन, स्लीवलेस या 3/4 स्लीव ड्रेस के साथ बहुत अच्छी लगती है। इसे आप डॉट्स और फ्लोवर के साथ सजा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

ऑफिस की फॉर्मल मीटिंग में दिखें क्लासिक ,चुनें विद्या बालन जैसी 8 साड़ियां

आलिया भट्ट के 8 बेस्ट बन हेयरस्टाइल्स , हर लुक के लिए परफेक्ट

Ashika Ranganath के 8 स्लीवलेस ब्लाउज, हर साड़ी पर लगेगी शानदार

Happy Brothers Day 2025: भाई को भेजें प्यारे मैसेज, जन्मों तक बंधेगा प्यार का बंधन