छोटी मेहंदी-बड़ा इम्प्रेशन, 6 Mini Motif Designs Try करें!
Other Lifestyle May 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फूल-बूटी मोटिफ मेहंदी डिजाइन
फूल-बूटी मोटिफ (Floral Dot Motif) छोटे-छोटे गोल फूल, उसके चारों ओर पत्तियां वाली डॉट्स बनाएं। पूरी हथेली के सेंटर या उंगलियों के ऊपर ऐसे छोटे डिजाइन बनाएं। यह बहुत एलिगेंट लगता है।
Image credits: social media
Hindi
गुलाब-पत्नी मोटिफ मेहंदी डिजाइन
ईद, पार्टी या नाइट फंक्शन के लिए गुलाब-पत्नी मोटिफ मेहंदी डिजाइन परफेक्ट चॉइस है। बैक हैंड पर पूरे में ऐसे डॉट्स डिजाइन लगाकर आप हाथ को सुंदर बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
पत्ता बेल मोटिफ मेहंदी डिजाइन
पत्ता बेल मोटिफ (Leafy Vine Motif) में आप ऐसी छोटी-छोटी पत्तियों की लहरदार बेल को उंगली से कलाई पर बनाएं। बैक हैंड पर ये शानदार स्लांटिंग स्टाइल देगा।
Image credits: social media
Hindi
डॉट्स मोटिफ मेहंदी डिजाइन
बैक हैंड पर आप ऐसी सिंपल डॉट्स और लाइन डिटेलिंग वाली मेहंदी डिजाइन लगाएं। यह ट्रडिशनल लुक देती है और किसी भी आउटफिट के साथ मैच करेगी।
Image credits: social media
Hindi
लोटस मोटिफ मेहंदी डिजाइन
आप इस तरह की फिंगर लाइन मोटिफ (Minimal Line Art) वाली लोटस मोटिफ मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। यह बहुत ही मॉडर्न और मिनिमल लुक देती है, खासकर फोटोशूट्स के लिए।
Image credits: instagram
Hindi
जाल मोटिफ मिनिमल मेहंदी
यह जाल मोटिफ मिनिमल मेहंदी डिजाइन, स्लीवलेस या 3/4 स्लीव ड्रेस के साथ बहुत अच्छी लगती है। इसे आप डॉट्स और फ्लोवर के साथ सजा सकती हैं।