Hindi

ऑफिस की फॉर्मल मीटिंग में दिखें क्लासिक ,चुनें विद्या बालन सी 8 साड़ी

Hindi

पिंक कॉटन हैंडलूम साड़ी

विद्या की पसंदीदा हैंडलूम कॉटन साड़ियां हल्की होती हैं लेकिन बेहद प्रभावशाली लगती हैं।पिंक कलर की साड़ी में वो गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी ऑफिस मीटिंग के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट प्रिटेंड कॉटन साड़ी

गोल्डन बॉर्डर से सजे ऑफ व्हाइट प्रिटेंड साड़ी भी ऑफिस गोइंग वुमन के लिए परफेक्ट है। आप इस तरह की साड़ी 2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बूटी प्रिंट रेड साड़ी

अगर ऑफिस मीटिंग में थोड़ा सा लाउड लगना चाहती हैं तो विद्या बालन के इस साड़ी लुक्स से इंस्पार्यड हो सकती हैं। बूटी प्रिंट रेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

Image credits: pinterest
Hindi

कालमकारी प्रिंट साड़ी

विद्या की ट्रेडिशनल लुक को पसंद करने वाली महिलाओं के लिए कालमकारी साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन है। आप कुछ इस डिजाइन की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक प्लेन लिनेन साड़ी

विद्या बालन का यह साड़ी लुक क्लासिक है। लाइट पिंक प्लेन लिनेन साड़ी में वो कमाल की लग रही हैं। समर में इस तरह की साड़ी पहनकर आप गरमी को मात दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कटआउट बॉर्डर की ब्लैक साड़ी

विद्या बालन कटआउट बॉर्डर की ब्लैक साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज साड़ी का औरा और बढ़ा रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी 2 हजार के अंदर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन लिनेन साड़ी

फ्रेश और यंग लुक के लिए आप ग्रीन कलर की प्लेन लिनेन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। कई ऑनलाइन साइट पर सेम पैटर्न की साड़ी आपको 1000-3000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Instagram

आलिया भट्ट के 8 बेस्ट बन हेयरस्टाइल्स , हर लुक के लिए परफेक्ट

Ashika Ranganath के 8 स्लीवलेस ब्लाउज, हर साड़ी पर लगेगी शानदार

Happy Brothers Day 2025: भाई को भेजें प्यारे मैसेज, जन्मों तक बंधेगा प्यार का बंधन

Cannes 2025: आलिया के फ्लोरल गाउन ने लुटी महफील, कॉपी करें ये स्टाइल