तांबे के बर्तनों को आसानी से साफ करने के लिए नींबू और नमक ही काफी है। इन दोनों को मिलाकर मिश्रण तैयार करने के बाद जले हुए हिस्से पर लगा सकते हैं।
नींबू और नमक से अच्छी तरह रगड़ कर धोने से तांबे के बर्तन चमकदार हो जाते हैं। साथ ही दाग-धब्बे भी आसानी से दूर हो जाते हैं।
सिरके से भी बर्तनों को अच्छी तरह साफ किया जा सकता है। सिरका और नमक मिलाकर बर्तन पर अच्छी तरह लगा सकते हैं।
सिरके में नमक मिलाने के बाद उसमें गेहूं का आटा मिलाकर पेस्ट बना लें।
गेहूं और सिरके के पेस्ट को बर्तन पर अच्छी तरह लगाएं। 15 मिनट ऐसे ही रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा में नमक मिलाकर या बिना नमक के भी बर्तन साफ किए जा सकते हैं। यह बर्तन के जिद्दी दागों को आसानी से हटा देता है।
गेहूं का आटा, नमक, साबुन का पाउडर मिलाकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे स्पंज की मदद से बर्तन पर लगाएं।
छोटी मेहंदी-बड़ा इम्प्रेशन, 6 Mini Motif Designs Try करें!
ऑफिस की फॉर्मल मीटिंग में दिखें क्लासिक ,चुनें विद्या बालन जैसी 8 साड़ियां
आलिया भट्ट के 8 बेस्ट बन हेयरस्टाइल्स , हर लुक के लिए परफेक्ट
Ashika Ranganath के 8 स्लीवलेस ब्लाउज, हर साड़ी पर लगेगी शानदार