Hindi

2-3 महीने बेल में फलेंगे खूब सारी लौकी, गमले में ऐसे तैयार करें बेल

Hindi

सही गमले और मिट्टी का चुनाव करें

  • गमला कम से कम 18-24 इंच गहरा और चौड़ा होना चाहिए ताकि जड़ें फैलाने की जगह मिल सके।
  • मिट्टी: 50% गार्डन सॉयल, 30% गोबर खाद, 20% कोकोपीट या रेत मिलाएं।  
Image credits: istocks
Hindi

खूब धूप और सही जगह

  • लौकी की बेल को रोज़ाना 6-7 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए।
  • गमले को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें जहां सूरज की सीधी रोशनी आती हो।
Image credits: istocks
Hindi

नियमित पानी, लेकिन संतुलन के साथ

  • बेल को हर 1-2 दिन में पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो।
  • पानी सुबह-सुबह देना सबसे अच्छा होता है।
Image credits: istocks
Hindi

सहारा दें और बेल चढ़ाएं

  • लौकी की बेल फैलने वाली होती है, इसलिए मजबूत ट्रेलिस या जाली लगाएं ताकि बेल ऊपर चढ़ सके और हवा व धूप अच्छे से लगे।
Image credits: istocks
Hindi

फूलों में परागण करवाएं

  • गमले में फूलों से फल बनने के लिए नर और मादा फूलों का मिलन जरूरी होता है।
  • यदि मधुमक्खियाँ नहीं आ रहीं, तो ब्रश से हाथों से परागण करें – नर फूल का पराग मादा फूल में ट्रांसफर करें।
Image credits: istocks
Hindi

हर 15 दिन में खाद दें और बेल को क्लीन रखें

  • Liquid Compost (जैसे गोबर खाद का पानी या केले के छिलके का तरल) हर 15 दिन में डालें।
  • सूखे पत्ते, कीड़े लगे पत्तों को समय-समय पर हटाते रहें ताकि बेल स्वस्थ बनी रहे।
Image credits: istocks

Nita Ambani के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, दिखें रॉयल और स्टाइलिश

बहन की शादी में सिंपल न रखें बाल, चुनें Surbhi Jyoti से 5 हेयरस्टाइल

समर में लगेंगी खिली-खिली और प्यारी, पहनें मैंगो इंस्पायर्ड ये 8 येलो ड्रेस

मां-नानी वाले नुस्खे फेल हैं! तांबे के बर्तन चमकेंगे इन 7 Tips से