Hindi

गणतंत्र दिवस पर लगेगी सिंपल सोबर क्लासी, पहनें 8 व्हाइट चिकनकारी सूट

Hindi

लेगिंग्स के साथ पहने व्हाइट चिकनकारी सूट

सारा अली खान के इस लुक को आप गणतंत्र दिवस पर रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वो व्हाइट कलर की लेगिंग के साथ शॉट चिकनकारी कुर्ता और चुन्नी डाले नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बटन चिकनकारी कुर्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह आप 26 जनवरी के मौके पर इस तरह का हैवी थ्रेड वर्क किया हुआ चिकनकारी कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक पोटली बटन दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा का लॉन्ग चिकनकारी कुर्ता

सारा अली खान को लखनवी सूट बहुत पसंद है। ऐसे में उनके लुक को आप कॉपी करें, जिसमें वह लॉन्ग चिकनकारी कुर्ता पहने नजर आई और उसके साथ नेट की चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाजो विद चिकनकारी कुर्ता

गणतंत्र दिवस के मौके पर सिंपल और क्यूट लुक अपनाने के लिए व्हाइट कलर के चिकनकारी प्लाजो के साथ इस तरीके का फुल स्लीव्स कुर्ता पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ता

मलाइका अरोड़ा की तरह आप बेल्स स्लीव्स शॉर्ट चिकनकारी कुर्ता पहन सकती है और इसके साथ लेयर वाला शरारा कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कुर्ता स्टाइल ड्रेस

गणतंत्र दिवस के मौके पर एकदम स्टाइलिश दिखने के लिए आप तारा सुतारिया की तरह इस तरीके का लॉन्ग चिकनकारी कुर्ता पहन सकती हैं, जो आपको एक ड्रेस का लुक भी देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी वर्क कुर्ता

गणतंत्र दिवस के मौके पर आप पाकिस्तानी डिजाइन का वर्क किया हुआ हैवी व्हाइट कुर्ता भी पहन सकती हैं। इसके साथ डिजाइनर पजामा पहने और टिशू या नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram

26 जनवरी को लगना है स्टाइलिश, तो पहनें 10 तरह के व्हाइट साड़ी-सूट

सुभाष चंद्र बोस के 7 अनमोल विचार, जो बदल देगी जिंदगी

पिया संग बिगड़ी बात बन जाएगी, जब नरगिस फाखरी सी 10 ड्रेस पहन इठलाएंगी

Nita Ambani का लाल लव! अयोध्या से पहले 8 Red Saree-Suit में चुराया दिल