Hindi

सुभाष चंद्र बोस के 7 अनमोल विचार, जो बदल देगी जिंदगी

Hindi

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन-1

शाश्वत नियम याद रखें, अगर आप कुछ पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ देना होगा।

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन-2

एक व्यक्ति किसी विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद हजारों लोगों के जीवन में अवतरित होगा।

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन-3

जिसके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता।

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन-4

मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन-5

हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है। सफलता का दिन दूर हो सकता हैं, लेकिन उसका आना अनिवार्य ही है।

Image credits: pexels
Hindi

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन-6

अगर आपको किसी के सामने कुछ समय के लिए झुकना भी पड़े तो वीरों की तरह झुकना।

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन-7

समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो या व्यक्ति की और उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है।

Image credits: social media

पिया संग बिगड़ी बात बन जाएगी, जब नरगिस फाखरी सी 10 ड्रेस पहन इठलाएंगी

Nita Ambani का लाल लव! अयोध्या से पहले 8 Red Saree-Suit में चुराया दिल

Ram Puja में दिखेंगी सबसे खूबसूरत, अयोध्या जाएं तो पहनें 7 Silk Saree

आलिया भट्ट हैं साड़ी लवर, लेटेस्ट Saree लुक्स देख हो जाएंगे घायल