Hindi

Nita Ambani का लाल लव! अयोध्या से पहले 8 Red Saree-Suit में चुराया दिल

Hindi

शॉर्ट कुर्ती के साथ कलीदार सलवार सूट

इस कलीदार सलवार और शॉर्ट कुर्ती में नीता कमाल की लग रही हैं। इस तरह के सूट लॉन्ग से लेकर शॉर्ट सभी हाइट पर खूब खिलते है। सूट पर थ्रेड की शानदार पशमीना एंब्रायडरी की गई है।

Image credits: social media
Hindi

लाल बनारसी साड़ी में लगीं कमाल

बनारसी विशेष प्रकार की साड़ी है जिसे विवाह आदि शुभ अवसरों पर हिन्दू स्त्रियां पहनती हैं। ये पहनने में बहुत ग्रेसफुल लगती हैं। नीता ने इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड वर्क बॉर्डर सूट

लाल रंग का नीता का ये प्रिंटेड वर्क बॉर्डर सूट स्टाइलिश के साथ-साथ डिजाइनर भी है। इसमें उन्होंने लैगिंग मैच की है साथ भी हैवी दुपट्टा भी कैरी किया है।

Image credits: social media
Hindi

हैंडवर्क बॉर्डर स्टाइल जॉर्जेट साड़ी

नीता अंबानी की ये साड़ी जितनी सिंपल है उतनी ही डीसेंट भी है। इस तरह का डिजाइन हैंडवर्क द्वारा दिया गया है जो बेहद क्लासी लुक दे रहा है। साथ ही इसपर पर्ल ज्वैलरी खूब जच रही है।

Image credits: social media
Hindi

हैवी लखनवी स्टाइल ए-लाइन सूट

नीता के फैशन की दुनिया दीवानी है। उनका ये हैवी लखनवी स्टाइल वला ए-लाइन सूट ही देख लीजिए, जिसपर कमाल की डिजाइनिंग हुई है। उनके स्टाइल में ये सूट चार चांद लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज

गोल्डन एंब्रायडरी का चलन कभी पुराना नहीं होता है। इस खूबसूरत बॉर्डर साड़ी के साथ नीता ने वेलवेट वाला हैवी डिजाइन का ब्लाउज पहना है। जिसे आप भी खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी स्टाइल सलवार सूट

सिंपल और डीसेंट लुक में नीता का ये सूट पसंद किया जाने लायक है। बॉर्डर वर्क वाले बनारसी स्टाइल सलवार सूट पर हैवी दुपट्टा मैच किया गया है। ये आपको 2000 रुपये तक में मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन रेड साड़ी

फ्लोरल बॉर्डर वर्क साड़ी देखने में काफी हैवी लुक देने में मदद करती है। इस खूबसूरत साड़ी में नीता अपना रॉयल अंदाज दिखा रही हैं। इसपर थ्रेड, पर्ल के साथ मोटिफ्स का यूज किया गया है।

Image credits: social media

Ram Puja में दिखेंगी सबसे खूबसूरत, अयोध्या जाएं तो पहनें 7 Silk Saree

आलिया भट्ट हैं साड़ी लवर, लेटेस्ट Saree लुक्स देख हो जाएंगे घायल

Kangana vs Alia साड़ी, जानें किसका फैशन A-Class और किसकी चॉइस बकवास?

Ram को प्रिय पीला रंग, दर्शन में पहन जाएं 7 येलो सूट, तुरंत होगी कृपा!