इस कलीदार सलवार और शॉर्ट कुर्ती में नीता कमाल की लग रही हैं। इस तरह के सूट लॉन्ग से लेकर शॉर्ट सभी हाइट पर खूब खिलते है। सूट पर थ्रेड की शानदार पशमीना एंब्रायडरी की गई है।
बनारसी विशेष प्रकार की साड़ी है जिसे विवाह आदि शुभ अवसरों पर हिन्दू स्त्रियां पहनती हैं। ये पहनने में बहुत ग्रेसफुल लगती हैं। नीता ने इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
लाल रंग का नीता का ये प्रिंटेड वर्क बॉर्डर सूट स्टाइलिश के साथ-साथ डिजाइनर भी है। इसमें उन्होंने लैगिंग मैच की है साथ भी हैवी दुपट्टा भी कैरी किया है।
नीता अंबानी की ये साड़ी जितनी सिंपल है उतनी ही डीसेंट भी है। इस तरह का डिजाइन हैंडवर्क द्वारा दिया गया है जो बेहद क्लासी लुक दे रहा है। साथ ही इसपर पर्ल ज्वैलरी खूब जच रही है।
नीता के फैशन की दुनिया दीवानी है। उनका ये हैवी लखनवी स्टाइल वला ए-लाइन सूट ही देख लीजिए, जिसपर कमाल की डिजाइनिंग हुई है। उनके स्टाइल में ये सूट चार चांद लग रहा है।
गोल्डन एंब्रायडरी का चलन कभी पुराना नहीं होता है। इस खूबसूरत बॉर्डर साड़ी के साथ नीता ने वेलवेट वाला हैवी डिजाइन का ब्लाउज पहना है। जिसे आप भी खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं।
सिंपल और डीसेंट लुक में नीता का ये सूट पसंद किया जाने लायक है। बॉर्डर वर्क वाले बनारसी स्टाइल सलवार सूट पर हैवी दुपट्टा मैच किया गया है। ये आपको 2000 रुपये तक में मिल जाएगा।
फ्लोरल बॉर्डर वर्क साड़ी देखने में काफी हैवी लुक देने में मदद करती है। इस खूबसूरत साड़ी में नीता अपना रॉयल अंदाज दिखा रही हैं। इसपर थ्रेड, पर्ल के साथ मोटिफ्स का यूज किया गया है।