बेडरुम में पति के साथ है नाइट डेट, तो रिया सेन के 10 लुक्स करें COPY
Other Lifestyle Jan 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पिंक डीप नेक ड्रेस
साटन फैब्रिक से बने पिंक डीप नेक वनपीस ड्रेस में रिया काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह का आउटफिट आप अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी शॉर्ट ड्रेस
शिमरी शॉर्ट ड्रेस में रिया मदहोश करने वाली अदाएं दे रही हैं। इस तरह की ड्रेस आप किसी पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन जंपसूट
डीप नेक साटन जंपसूट में रिया कयामत लग रही हैं। इस तरह का आउटफिट जब आप पहनकर निकलती हैं तो स्लिम फिगर उभर कर सामने आता है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट नेट ड्रेस
रेड लिपस्टिक, खुले बाल इसके साथ रिया ने टू पीस नेट की ड्रेस पहन रखी है। बेडरुम में अगर पार्टनर के साथ रोमांटिक होने वाली है तो इस तरह के लुक को अपना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस ड्रेस
कैंडल लाइट की रोशनी में जब आप रिया की तरह सीक्वेंस ड्रेस पहनकर पिया के सामने आएगी, तो सोच सकती हैं उनका क्या हाल होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन शर्ट
साटन का शर्ट रात के वक्त के लिए परफेक्ट होता है। यह ना सिर्फ कंफर्टेबल होता है बल्कि एक अलग तरह की चमक आपके पर्सनालिटी में क्रिएट करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक ड्रेस
ब्लैक हॉल्टर नेक गाउन में रिया अच्छी लग रही हैं। डेट नाइट पर आप इस तरह के आउटफिट को भी चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रांसपेरेंट ड्रेस
बेडरुम में पार्टनर के साथ कपड़ों की पहरदारी ना हो इसके लिए आप रिया सेन के इस आउटफिट को भी चुन सकती हैं। ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में वो अच्छी लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लिट गाउन विद डीप नेक
रिया सेन 24 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। आप भी उन्हें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर जन्मदिन की बधाई दे सकती हैं और इस लुक की तारीफ कर सकते हैं।