Hindi

मां बनने के बाद भी कैसे दिखें स्टाइलिश ? चुनें Rubina Dilaik सी साड़ी

Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी

मिसमैच लुक हमेशा ट्रेंड में रहता है। रुबीना दिलैक ने पतले बॉर्डर वाले वाली ऑलिव ग्रीन साड़ी को वी नेक फिरोजी ब्लाउज संग पहना है। बाजार में 1 हजार में ऐसी साड़ी मिल जायेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोबर पिंक साड़ी

ऑफिस लुक के लिए रुबीना से पिंक साड़ी परफेक्ट लुक देगी। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना है। आप इसे 500 रु में खरीद सकती है। आउटफिट सोबर है इसलिए इयररिंग्स बड़े पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकरी साड़ी डिजाइन

3-4 हजार में रुबीना दिलैक की बेंज कलर चिकनकारी साड़ी गॉर्जियस लुक देगी। ये पार्टी-फंक्शन के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

जब बात शादी-ब्याह की आती है तो गोल्डन सिल्क साड़ी का नाम जरूर लिया है। ये बिल्कुल महारानी लुक देती है। मार्केट में बजट के अनुसार, आप सिल्क या फिर बनारसी पर इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

ऑलिव येलो साड़ी में रुबीना ग्लैमरस नजर लग रही है। उन्होंने साड़ी संग हैवी वर्क स्लीवलेस ब्लाउद स्टाइल किया है। ये पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। आप वाइब्रेंट मेकअप संग लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

साटिन प्रिंट साड़ी

साटिन फैब्रिक 2024 में महिलाओं का फेवरेट रहा। आप भी कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो रुबीना दिलैक की साड़ी से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने ब्लेजर ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है।

Image credits: PTI
Hindi

नेट ऑर्गेंजा साड़ी

थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए बेस्ट रहती है। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होती। एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप ब्लाउज पहना है, आप चाहें तो ब्रालेट भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: PTI

बैकलेस लुक को दें नया ट्विस्ट, बनाएं अनन्या पांडे सी 8 हेयर स्टाइल !

लहसुन-प्याज खाने से लगता है पाप? प्रेमानंद महाराज जी की सुन लों बात

2025 के ट्रेंड को अभी से करें सेट, टेलर से बनवा लें 8 मेटैलिक ब्लाउज

पक्की सहेली की शादी में आग लगा देंगे Colorful Blouse के 7 फैंसी डिजाइन