Hindi

गुलाब की लगेंगी पंखुड़ी, Love डे पर चुनें समंथा से 5 Red Blouse

Hindi

शिमर डीप नेक स्वीटहार्ट ब्लाउज

30 की उम्र में एक स्टनिंग सा लुक चाहिए तो आपको इस वेलेंटाइन डे पर शिमर ब्लाउज पहनना चाहिए। आप शिमर वर्क फैब्रिक में हाफ स्लीव और डीप नेक चुनें। ये बहुत स्टालिश लगेगा।

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

नेट नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज

सीक्विन वर्क और एंब्रायडरी के साथ आप ऐसा हैवी रेड ब्लाउज चुन सकती हैं। समंथा के इस ब्लाउज में नेट नेकलाइन दी गई है। साथ ही फुल स्लीव पर हैवी वर्क है।

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

स्क्वायर नेक एंब्रायडर्ड हाफ ब्लाउज

कट स्लीव्स वाले रेड ब्लाउज, वेलेंटाइन डे के लिए सबसे बेस्ट चॉइस हो सकते हैं। आप समंथा के इस लुक से इंस्पायर होकर ऐसा स्क्वायर नेक एंब्रायडर्ड हाफ ब्लाउज चुनें।

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

प्लंजिंग वीनेक फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

वीनेक के साथ मॉडर्न लुक चाहिए तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप ऐसा ब्लाउज चुनें। प्लंजिंग वीनेक वाले ऐसे फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज बहुत ग्रेसफुल लगेंगे। इसमें आप पीछे डोरी भी लगवाएं।

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

बैलून स्लीव ब्रालेट ब्लाउज

बोल्ड और सेसी लुक चाहिए तो आपको ये लुक देखना चाहिए। पतिदेव या बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए बैलून स्लीव ब्रालेट ब्लाउज चुनें। इसे साड़ी के अलावा स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।।

Image credits: Samantha/instagram

नई चोटियों से चुराएं दिल, वेलेंटाइन वीक के लिए 7 Hairstyle

छोटी हाइट लगेगी Fatty+Ugly, ना करें 7 ऐसी फैशन मिस्टेक

सहेलियों में बढ़ेगा रुतबा, बीवी को दिलाएं Muga Silk Sarees

बसंत पंचमी पर जन्मे बच्चे के लिए 11 यूनिक नाम, देखें लिस्ट