Hindi

शॉर्ट लड़कियां दिखेंगी एकदम फुद्दू! इन 7 सलवार-सूट को कहें Big No

Hindi

ढीली और भारी पटियाला सलवार

पटियाला सलवारें काफी चौड़ी और ढीली होती हैं, जिससे शरीर का निचला हिस्सा भारी दिखता है। शॉर्ट लड़कियों को इनसे बचना चाहिए, क्योंकि ये उनकी ऊंचाई को कम दर्शाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अत्यधिक लंबी कुर्ती

बहुत लंबी कुर्तियां, जो एंकल तक जाती हों वो शॉर्ट लड़कियों को और छोटा दिखा सकती हैं। ये बॉडी को खींचने की बजाय छोटा दिखाती हैं, इसलिए इन्हें पहनने से बचें।

Image credits: social media
Hindi

बॉक्सी या चौड़े फिट की कुर्ती

बहुत चौड़ी या बॉक्सी कुर्तियां शरीर के आकार को छिपा देती हैं, जिससे ऊंचाई कम दिखती है। शॉर्ट लड़कियों को ऐसी कुर्तियों से बचना चाहिए जो उनकी नेचुरल बॉडी शेप को ढक देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लेयर्ड या अनारकली सूट

अनारकली सूट का फ्लेयर अक्सर कद को छोटा दिखाने का काम करता है, खासकर अगर इसका फ्लेयर बहुत ज्यादा हो। शॉर्ट लड़कियों को अनारकली सूट से दूर रहना चाहिए या कम फ्लेयर सूट चुनने चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी कढ़ाई या वर्क वाले सूट

बहुत ज्यादा भारी कढ़ाई या वर्क वाला सूट वजनदार दिख सकता है और शरीर पर अतिरिक्त वॉल्यूम जोड़ता है, जिससे शॉर्ट कद और छोटा दिखेगा। हल्के डिजाइन वाले सूट बेहतर ऑप्शन हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लूज फिट सलवार-सूट

लूज और बैगी फिटिंग सलवार-सूट शरीर की ऊंचाई को और भी कम दर्शा सकते हैं। शरीर के अनुरूप फिटिंग वाले सूट पहनने से शरीर लंबा और स्लिम दिखता है।

Image credits: social media
Hindi

काफ लेंथ सलवार या पलाजो

काफ तक की लंबाई वाली सलवार या पलाजो से पैर छोटे लगते हैं, जो ऊंचाई को और कम दिखा सकते हैं। शॉर्ट लड़कियों को फुल-लेंथ सलवार या पलाज़ो पहनने चाहिए ताकि उनके पैर लंबे दिखें।

Image credits: social media
Hindi

हैवी बॉर्डर या बड़े प्रिंट वाली कुर्ती

बड़े प्रिंट और हैवी बॉर्डर शरीर के छोटे हिस्सों पर ध्यान खींचते हैं, जिससे शॉर्ट लड़कियां और छोटी दिख सकती हैं। छोटे और सूक्ष्म प्रिंट चुनना बेहतर होता है।

Image Credits: social media