इसमें आपको रेडीमेड में भी काफी डिजाइन की कलेक्शन देखने को मिल जाएगी। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इस तरह का मिरर या सितारा एंब्रायडरी सूट कस्टमाइज करवा सकती हैं।
Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi
चिकनकारी पिंक सूट
गर्मी के मौसम में इस तरह के चिकनकारी सूट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी लुक के लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi
थ्रेड फ्लोरल डिजाइन सूट
आजकल थ्रेड फ्लोरल डिजाइन सूट स्टाइल को कॉटन सूट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो डोरी में कपड़े से ही बनी लटकन बनवा सकती हैं।
Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi
ब्लैक एंड वाइट सूट
इस तरह के ब्लैक एंड वाइट सूट कॉम्बो में आपको काफी डिजाइन और प्रिंट्स देखने को मिलेंगे। फैंसी लुक के लिए आप नेकलाइन पर पैच वर्क भी करवा सकती हैं।
Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi
ग्रीन पटियाला सूट
कलीदार पटियाला में आपको काफी तरह के सूट देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग लेंथ और घुटनों तक की लेंथ वाले कुर्ते पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi
वाइट लखनवी कुर्ता सेट
हैवी और फैंसी ऑप्शन से लेकर सादा तक में आपको वाइट लखनवी कुर्ता सेट के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके साथ आप लैगिंग, पटियाला या पैंट कुछ भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi
पैरेट ग्रीन सी-थ्रू कुर्ता
गर्मी और उमस भरे मौसम के लिए आप मार्केट में जाकर ऐसे सी-थ्रू कुर्ता सेट ले सकती हैं। इसके साथ में आप बॉटम में स्कर्ट, जींस या प्लाजो कैसे कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।