Hindi

Sofia Ansari के 8 Deep Neck Blouse Designs, इनमें बिखेरें देसी वाइब

Hindi

क्रिस क्रॉस फुल स्लीव ब्लाउज

इस डीप नेक वाले ब्लाउज की खासियत इसका क्रिस क्रॉस डोरी लुक है। जो कि फ्रंट में बोल्ड लुक दे रहा है। साथ ही इस प्रिंटेड फैब्रिक का बना ये फुल स्लीव ब्लाउज खूबसूरत नजर आ रहा है।

Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज का कोई यूनिक डिजाइन देख रही हैं, तो इस तरह का डीप वी नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसपर सुंदर गोल्डन गोटा वर्क वाला बॉर्डर लगवाया है।

Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi

डीप स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज

इस कढ़ाई वर्क वाले ब्लाउज में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं। उनका यह डीप स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज सादा ब्लैक साड़ी के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi

ब्रॉड स्ट्रैप लटकन ब्लाउज डिजाइन

इस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा देगा। इस प्रिंटेड फैब्रिक वाले ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज की हेमलाइन पर पर्ल के लटकन हैं जो कि इसे डिजाइनर बना रहे हैं। 

Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi

लेस वर्क ब्लाउज डिजाइन

दिखने में तो यह डीप नेक ब्लाउज है, लेकिन इस पर लेस का इस्तेमाल किया गया है। आप चाहे तो सिंपल कपड़े का ऐसा ब्लाउज बनवाकर उसमें ऊपर से गोल्डन लेस लगवा सकती हैं।

Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi

बंदगला पैटर्न फुल स्लीव ब्लाउज

सिंपल और सोबर ब्लाउज देख रही हैं, तो आप ऐसा बंदगला पैटर्न फुल स्लीव ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसमें आप पीछे से डीप नेक वाला बैकलेस पैटर्न ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi

स्ट्रेपी वी नेक ब्रालेट

सोफिया ने आसमानी कलर की साड़ी के साथ मैचिंग रंग का स्ट्रैपी डीप वी नेक वाला ब्लाउज पहना है, जो कि काफी खूबसूरत लग रहा है। ये ब्लाउज कम ब्रालेट पैटर्न ज्यादा है। 

Image credits: Sofia Ansari/instagram

पिंक साड़ी में नीता अंबानी ने नातिन आदिया को यूं किया दुलार,देखें Pics

+साइज को 50 पार आसान होगा छुपाना, पहनें Geeta Kapoor सी 8 हल्की साड़ी

Miss UP 2024 कौन है? अच्छे-अच्छों को मात दे रही 22 साल की लड़की

मोटी हो या पतली, हर फिगर पर मस्त लगेगा अक्षरा सिंह की 8 साड़ी-ब्लाउज