Hindi

मोटी हो या पतली, हर फिगर पर मस्त लगेगा अक्षरा सिंह की 8 साड़ी-ब्लाउज

Hindi

ग्रीन साड़ी

सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में आप इस तरह के ग्रीन साड़ी को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। वी-नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ आप इसे कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कॉटन सिल्क साड़ी

अक्षरा सिंह ने पिंक कॉटन सिल्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट  ब्लाउज पहना है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी विद बोट नेक ब्लाउज

कॉटन साड़ी विद बोट नेक ब्लाउज एक सिंपल और एलिगेंट लुक प्रदान करता है। यह डिज़ाइन ऑफिस वेयर या कैजुअल आउटिंग के लिए एकदम सही है और सभी फिगर पर बहुत ही सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी के साथ राउंड नेक  ब्लाउज का डिज़ाइन एक एलिगेंट और क्लासिक लुक प्रदान करता है। यह डिज़ाइन किसी भी फॉर्मल इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साटन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

ब्राउन कलर की शिमरी साटन साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज काफी ऑसम लुक देता है। इस तरह की साड़ी भी हर तरह के फिगर वाली महिलाओं पर अच्छे लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्विन साड़ी विद स्ट्रैपी ब्लाउज

सीक्विन साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज डिज़ाइन एक ग्लैमरस और पार्टी रेडी लुक देता है। अक्षरा के इस डिज़ाइन को अपनाकर आप किसी भी पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

जॉर्जेट साड़ी के साथ स्लीवलेस डिज़ाइन एक कंटेम्परेरी और ट्रेंडी लुक प्रदान करता है। यह डिज़ाइन हर फिगर पर खूबसूरत लगता है औरअलग-अलग मौकों पर इसे पहन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

शिफॉन साड़ी व

शिफॉन साड़ी का हल्का और फ्लोई लुक बहुत स्टाइलिश लगता है। अक्षरा सिंह के इस डिज़ाइन को अपनाकर आप एक मॉडर्न और एफर्टलेस लुक पा सकती हैं, जो हर फिगर पर जंचता है।

Image credits: insta

Temple Jewellery क्या है? साउथ इंडियन दुल्हनों के लिए क्यों सबसे जरूरी

डीप-नेक से नहीं लगेंगी कूल, ट्राई करें ये 8 क्लासिक कॉलर ब्लाउज डिजाइन

मिर्जापुर की भाभी की 10 Saree Design, 40+ में भी फिक्स करा देंगी निकाह

Himanshi Khurana के 7 सूट से बढ़ेगा नूर, कुंवारी भी लगेगी सजी धजी हूर!