Hindi

डीप-नेक से नहीं लगेंगी कूल, ट्राई करें ये 8 क्लासिक कॉलर ब्लाउज डिजाइन

Hindi

चाइनीज कॉलर ब्लाउज

चाइनीज कॉलर ब्लाउज एक यूनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन है। इसका कॉलर छोटा और स्टैंडिंग होता है, जो इसे एक डिसेंट और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

वाइड कॉलर ब्लाउज

वाइड कॉलर ब्लाउज एक मॉडर्न और बोल्ड लुक देता है। इसका कॉलर बड़ा और चौड़ा होता है, जो साड़ी के साथ एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

बंद गला कॉलर ब्लाउज

बंद गला कॉलर ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश और रॉयल दिखता है। यह डिज़ाइन ठंडी मौसम के लिए भी परफेक्ट है और इसे आप हैवी साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट स्टाइल कॉलर ब्लाउज

शर्ट स्टाइल कॉलर ब्लाउज एक बहुत ही ट्रेंडी और मॉडर्न विकल्प है। यह डिज़ाइन ऑफिस वेयर साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है और इसे आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों मौकों पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

शर्ट कॉलर ब्लाउज डिजाइन को आप कॉन्ट्रास्ट साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। डीप नेक की जगह इस तरह का ब्लाउज आपको संस्कारी लुक भी देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पीटर पैन कॉलर ब्लाउज

पीटर पैन कॉलर ब्लाउज एक बहुत ही प्यारा और क्लासिक डिज़ाइन है। इसका गोल और छोटा कॉलर इसे एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देता है, जो साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है।

Image credits: social media
Hindi

शर्ट कॉलर ब्लाउज डिजाइन

शर्ट कॉलर ब्लाउज डिजाइन साड़ी या लहंगा दोनों पर सुंदर लगता है। इसके साथ हाफ स्लीव्स या फुल स्लीव्स दोनों में जोड़ सकती हैं।

Image credits: social media

मिर्जापुर की भाभी की 10 Saree Design, 40+ में भी फिक्स करा देंगी निकाह

Himanshi Khurana के 7 सूट से बढ़ेगा नूर, कुंवारी भी लगेगी सजी धजी हूर!

साड़ी से लेकर लहंगे पर खूब खिलेंगे आकांक्षा पुरी के 8 रिवीलिंग ब्लाउज

59+ में दिखना है नई-नवेली, पहनें Farah Khan से 8 Salwar Kameez Design