Hindi

+साइज को 50 पार आसान होगा छुपाना, पहनें Geeta Kapoor सी 8 हल्की साड़ी

Hindi

टाइगर प्रिंट साड़ी डिजाइन

इस खूबसूरत साड़ी में फ्लोरल पैटर्न की जगह टाइगर प्रिंट डिजाइन दी गई है। साथ में गीता ने फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आपको 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

पेस्टल शेड प्रिंटेड साड़ी

आजकल पेस्टल शेड साड़ी बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनना ना भूलें।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट रेट्रो लुक

प्रिंटेड में आपको शिफॉन से लेकर कॉटन फैब्रिक तक में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप रेट्रो लुक के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोल्का प्रिंट साड़ी चुनें। 

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

चैक प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

गीता कपूर की तरह आप ये चैक प्रिंट जॉर्जेट साड़ी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इसमें शानदार चेक और स्ट्रेट लाइन प्रिंट है। इस तरह की साड़ी फिलहाल काफी ट्रेंड में भी है।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

बनरसी पैटर्न साड़ी

ट्रेडिशनल कलर की जगह आप ऐसे ऑफ बीट कलर साड़ी को चुन सकती हैं। साथ में शानदार और ट्रेंडी डिजाइन वाला ब्लाउज पेयर करके लुक बहुत प्यारा लगेगा।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

प्लेन गोल्डन वर्क साड़ी

प्लेन साड़ी पर हैवी वर्क बॉर्डर से बोर हो चुकी हैं तो इस बार आप प्लेन गोल्डन बॉर्डर चुनें। ये आपके सोबर लुक को सुंदर बना देगी। गीता कपूर के इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

प्लेन सिल्स साड़ी

अगर आप सिंपल सोबर लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो आप इस तरह की प्लेन सिल्स साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये डुअल ब्लू शेड साड़ी है और इसपर गोल्डन लेस दी गई है।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

पल्लू प्रिंट कॉटन साड़ी

अगर आप स्मॉल प्रिंट और पल्लू पर हैवी प्रिंट वाली साड़ी कैरी करेंगी तो आपका लुक खिलकर उठेगा। इस तरह की कॉटन साड़ियां प्लस साइज के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram

Miss UP 2024 कौन है? अच्छे-अच्छों को मात दे रही 22 साल की लड़की

मोटी हो या पतली, हर फिगर पर मस्त लगेगा अक्षरा सिंह की 8 साड़ी-ब्लाउज

Temple Jewellery क्या है? साउथ इंडियन दुल्हनों के लिए क्यों सबसे जरूरी

डीप-नेक से नहीं लगेंगी कूल, ट्राई करें ये 8 क्लासिक कॉलर ब्लाउज डिजाइन