Hindi

लहंगा-शहंगा हुआ पुराना, गर्ल्स शादी में पहनें साड़ी, दिखेगा कर्वी फिगर

Hindi

लाल बनारसी साड़ी

शादी के रिसेप्शन में आप सोनाक्षी सिन्हा की तरह रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनें। जिसमें गोल्डन बूटी और जरी वर्क है। इसके साथ एमराल्ड नेकलेस पहनें, बालों में जूड़ा बनाएं और मांग भरें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी आइवरी साड़ी डिजाइन

सोनाक्षी सिन्हा जैसे आप अपनी वेडिंग में आइवरी साड़ी कैरी करें, जिसमें सिल्वर सलमा सितारों का काम है। इसके साथ कंट्रास्ट में उन्होंने ऑरेंज कलर की चुन्नी और हैवी ज्वेलरी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड रॉयल लुक

सोनाक्षी के अलावा नयनतारा ने भी अपनी शादी में साड़ी कैरी की थी। उन्होंने रेड कलर की खूबसूरत सी साड़ी फुल स्लीव्स रेड ब्लाउज के साथ पहनी और रेड कलर की चुन्नी सिर पर कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

जरदोजी वर्क रेड साड़ी

राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा ने शादी में खूबसूरत लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्ड और सिल्वर कलर का जरी वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी बनारसी साड़ी

अनुष्का शर्मा ने भी अपनी वेडिंग रिसेप्शन में रेड कलर की गोल्डन बॉर्डर और बूटियों वाली हैवी बनारसी साड़ी पहनी थी। उसके साथ हैवी नेकलेस, बालों में जूड़ा और मांग भरकर लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लॉक पैटर्न बनारसी साड़ी

दीया मिर्जा की तरह आप अपनी शादी में इस तरह की मेहरून कलर की स्क्वायर ब्लॉक डिजाइन वाली बॉर्डर साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सिर पर एक नेट की लाइटवेट चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया भट्ट वेडिंग साड़ी

आलिया भट्ट की तरह आप अपनी शादी में क्रीम कलर की खूबसूरत सी टिशू की साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कुंदन ज्वेलरी पहनें और एकदम सोबर और सिंपल लुक अपनाएं। 

Image credits: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा से भी हसीन हैं उनकी सास, व्हाइट गरारा में लूटी महफिल

कलिग को दिखाए हर दिन क्लासिक लुक, Sumona Chakravarti सी चुनें 10 साड़ी

पति नहीं होगा Insecure, शादी बाद साड़ी संग पहनें 7 Full Sleeve Blouse

लाल जोड़ा नहीं, ऑफ व्हाइट साड़ी में मुस्लिम घराने की बहू बनीं Sonakshi