Hindi

पति नहीं होगा Insecure, शादी बाद साड़ी संग पहनें 7 Full Sleeve Blouse

Hindi

डीप नेक प्रिंटेड ब्लाउज

अथिया शेट्टी ने डीप नेकलाइन ब्लाउज पहना हुआ है, जो कि फुल स्लीव्स है। ये ब्लाउज बॉर्डर वाली साड़ी पर या लहंगे संग कमाल लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बलून स्टाइल स्लीव्स ब्लाउज

रामा ग्रीन कलर की साड़ी पर बलून स्टाइल स्लीव्स ब्लाउज सुंदर लग रहा है। ये ब्लाउज लुक क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

बंदगला फुल स्लीव ब्लाउज

सोबर लुक चाहती हैं तो आप सादा कपड़ा लेकर किसी भी सिंगल कलर में ऐसा स्टाइलिश बंदगला फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

Image credits: instagram/ Sana Makbul khan
Hindi

सीक्विन फुल स्लीव्स ब्लाउज

कंगना ने सीक्विन साड़ी पर सेम सीक्विन वर्क वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है, जो वी नेक स्टाइल में है। इस तरह का ब्लाउज लुक अच्छा लगेगा।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

राउंड-नेक डिजाइन ब्लाउज

एक्ट्रेस ने राउंड-नेक डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है, जो ट्रांसपैरेंट एंब्रायडरी स्टाइल स्लीव्स में है। इस तरह का डिजाइन आप भी ट्राई करें।

Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi

फुल स्लीव नेट ब्लाउज

ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी पर ये फुल स्लीव नेट ब्लाउज कमाल लग रहा है। ये फुल स्लीव्स ब्लाउज किसी भी साड़ी में जान डाल सकता है, क्योंकि ये नेट लुक में है।

Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi

चोली पैटर्न हाफ एंब्रायडरी ब्लाउज

फुल स्लीव्स लुक में हाफ एम्ब्रॉयड्री ब्लाउज भी ऐसे चोली पैटर्न में बनवा सकती हैं। येलो सिंपल ब्लाउज लुक काफी ग्रेसफुल लगेगा, इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: Instagram@falaqnaazz

लाल जोड़ा नहीं, ऑफ व्हाइट साड़ी में मुस्लिम घराने की बहू बनीं Sonakshi

सालभर के इंतजार के बाद बन पाती है 4 लाख की साड़ी, रेखा भी इसकी दीवानी

ननद और जेठानी भी देंगी बलाएं, ससुराल में मुंह दिखाई पर पहनें 10 Blouse

आपकी तकदीर पलट देगा ये पौधा, सीखें पानी और मिट्टी में लगाने का तरीका