Hindi

ननद और जेठानी भी देंगी बलाएं, ससुराल में मुंह दिखाई पर पहनें 10 Blouse

Hindi

क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज

प्रिंटेड वर्क लहंगे या साड़ी के साथ आप ऐसा क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज चुनकर स्टाइलिश लग सकती हैं। उन्होंने प्लीजिंग नेक ब्लाउज के साथ ये पैटर्न बनवाया है। आप ये डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: kratika kamra/instagram
Hindi

हैवी वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज

आजकल हैवी साड़ी संग हैवी ब्लाउज पहनने का क्रेज है। आप भी ऐसा हैवी वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी संग भी खिलेगा। 

Image credits: kratika/instagram
Hindi

बैक डोरी वर्क ब्लाउज

अफॉर्डेबल रेट में स्टाइलिश दिखने के लिए बैक डोरी वर्क ब्लाउज से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। बाजार में इस पैर्टन के कई डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप मैचिंग-ट्रेंडी जूलरी संग स्टाइल करें।

Image credits: sayali sanjeev/instagram
Hindi

डीप नेक गोटा वर्क ब्लाउज

गोटा वर्क के साथ आप ऐसा डीप नेक वाला ब्लाउज भी चुन सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स जंचेंगे। इस तरह के ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देते हैं। बाजार में 1k के अंदर ये मिल जाएंगे।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

बो स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज

अगर रिवीलिंग नहीं पहनना लेकिन स्टाइलिश भी दिखना है तो ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसकी स्लीव पर शानदार काम किया गया है और ये लहंगे पर कमाल का लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब नेक क्रॉप टॉप ब्लाउज

आजकल ट्यूब क्रॉप टॉप ब्लाउज का भी ट्रेंड है। अगर आप हैवी डिजाइन पसंद नहीं करती हैं तो ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। बाजार में 500-600 में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट फैब्रिक ब्लाउज

आप चाहे तो ग्रीन स्टोन नेकलेस भी इस तरह के ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। ये वेलवेट फैब्रिक का ब्लाउज है जो लहंगा-साड़ी संग भी खूब खिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर ब्लाउज डिजाइन

अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो कॉलर ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके साथ आपको गले में कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज एथनिक वियर में जान डाल देता है। आप भी डिजाइनर स्लीव्स के साथ इसे टीमअप कर सकती है। ये काफी ज्यादा ग्लैमरस लुक देती है।

Image credits: instagram

आपकी तकदीर पलट देगा ये पौधा, सीखें पानी और मिट्टी में लगाने का तरीका

भर-भर कर अंबानी लेडीज ने फ्लॉन्ट किए फिगर, देखें किसने मारी बाजी

7 सबसे महंगी साड़ियां, पहनकर आप भी लगेंगी किटी पार्टी की 'Nita Ambani'

घर में खिलखिलाएंगे लड्डू गोपाल, इन चीजों का लगाएं भोग