Hindi

भर-भर कर अंबानी लेडीज ने फ्लॉन्ट किए फिगर, देखें किसने मारी बाजी

Hindi

नीता अंबानी का रहा जलवा

60 की उम्र में भी कमसिन लगने वाली नीता अंबानी क्रूज पार्टी में वेस्टर्न ड्रेस में खूब खिली। स्लीवलेस व्हाइट ड्रेस और शिमरी क्रीम-ब्लैक शेड्स को-ऑर्ड ड्रेस में ग्लैमरस लगीं। 

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

ऑफ शोल्डर फ्लॉन्ट करती श्लोका

देवर के सेकंड प्री वेडिंग में श्लोका तो छा गईं। चार दिन तक चलने वाली पार्टी में वो अलग-अलग आउटफिट में दिखीं। जो ऑफ शोल्डर था।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू ऑफ शोल्डर नी-लेंथ ड्रेस

सागर के लहरों और दिखाती हुई इस ड्रेस में श्लोका अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं। ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ उन्होंने सिर्फ डायमंड ईयरिंग्स और रिंग पहने थे।

Image credits: Instagram/hellomagindia
Hindi

ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस

श्लोका का यह ड्रेस काफी खूबसूरत था।ऑफ शोल्डर ड्रेस का फ्रंट जहां नी-लेंथ था वहीं बैक काफी लंबा रखा गया गया था।ग्रीन और लेंवेडर कलर के फ्लावर और लीफ टच दिए गए थे जो यूनिक लग रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखी राधिका

लाल ड्रेस में राधिका ने अनंत का दिल दोबारा चुरा लिया। डोरी स्ट्रैप वाले इस ड्रेस में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखीं। डेट नाइट के लिए उनकी यह ड्रेस आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैंडी कॉटन ड्रेस में राधिका लगी परी

वहीं राधिका मर्चेंट ने अपने सेकंड प्री वेडिंग में कैंडी कॉटन ड्रेस भी पहना। जिसमें वो कमाल की सुंदर लग रही थीं।बैकलेस इस गाउन को AI इफेक्ट दिया गया था।

Image credits: our own
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

अनंत  के लव लेटर को गाउन पर छपवाकर एक यूनिक ड्रेस पहनने वाली राधिका मर्चेंट का जवाब नहीं था। ब्लैक सीक्वेंस ऑफ शोल्डर टॉप के साथ उन्होंने लव लेटर प्रिंट लॉन्ग स्कर्ट जोड़ा था।

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

गोल्ड से बनी ड्रेस

नीता अंबानी की लाडली गोल्ड से बनी इस ड्रेस में नजर आईं। एब्स और क्लीवेज को फ्लॉन्ट करते इस ड्रेस में वो दूसरी दुनिया की हुस्न परी नजर आई।

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

ईशा का कयामत लुक

ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस में ईशा अंबानी कयामत की खूबसूरत नजर आईं। इस तरह की ड्रेस आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: isha ambani/instagram
Hindi

ईशा का सेंसुअल लुक

ईशा का ये ऑफ व्हाइट हाई स्लिट स्लीव्लेस गाउन लुक काफी वायरल हो रहा है। गोल्डन हील्स, स्लिक बन और पेंडेंट पहने वो काफी हॉट और सेंसुअल लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक शोल्डर गाउन में ईशा के जलवे

स्टारी नाइट के लिए ईशा ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। गाउन के नीचे AI इफेक्ट देते हुए कट लगाया गया था। ऑफ शोल्डर इस ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड इयरिंग्स पहनी थी।

Image credits: instagram
Hindi

शादी का गाउन किया रिपीट

ईशा ने अपनी शादी के कस्टम कॉउचर डायर गाउन को रिपीट। इस गाउन पर उनका और उनके पति आनंद के नाम के साथ-साथ शादी की डेट भी लिखी हुई थी।

Image credits: instagram

7 सबसे महंगी साड़ियां, पहनकर आप भी लगेंगी किटी पार्टी की 'Nita Ambani'

घर में खिलखिलाएंगे लड्डू गोपाल, इन चीजों का लगाएं भोग

मैक्सी में यूं लगीं सेक्सी, जानें Isha Ambani ने क्यों खर्चे 8 लाख

सोनाक्षी सिन्हा के ये 8 ग्रीन OUTFIT, सावन में दिलों में लगा देगी आग