Hindi

सालभर के इंतजार के बाद बन पाती है 4 लाख की साड़ी, रेखा भी इसकी दीवानी

Hindi

भारत की सबसे महंगी साड़ी

शादी हो या फेस्टिवल, हमेशा साड़ियां महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी साड़ी कौनसी है?

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम गोल्ड साड़ी

भारत की सबसे महंगी साड़ी कांजीवरम गोल्ड है, जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

दिग्गज हस्तियां साड़ी की दीवानी

रेखा से लेकर तमाम बॉलीवुड हीरोइन और बड़ी हस्तियों की कांजीवरम गोल्ड साड़ी पहली पसंद होती है।

Image credits: instagram
Hindi

1 साल में बनती है ये साड़ी

यह साड़ी हैंडलूम यानि हाथों से बनाई जाती है। कांजीवरम गोल्ड साड़ी को बनाने में 1 साल से ज्यादा का वक्त लग जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सोने से बनी साड़ी

हमेशा की ये साड़ी दूर से ही चमकती हुई दिखाई देती है। ऐसा लगेगा कि, यह साड़ी पूरी सोने से बनी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

कितनी होती है कीमत?

कांजीवरम साड़ियां 15000 शुरूआत होकर 400000 तक जाती है। एंटिक होने की वजह से कई बार ये कीमत और बढ़ जाती है।

Image credits: instagram

ननद और जेठानी भी देंगी बलाएं, ससुराल में मुंह दिखाई पर पहनें 10 Blouse

आपकी तकदीर पलट देगा ये पौधा, सीखें पानी और मिट्टी में लगाने का तरीका

भर-भर कर अंबानी लेडीज ने फ्लॉन्ट किए फिगर, देखें किसने मारी बाजी

7 सबसे महंगी साड़ियां, पहनकर आप भी लगेंगी किटी पार्टी की 'Nita Ambani'