Hindi

कलिग को दिखाए हर दिन क्लासिक लुक, Sumona Chakravarti सी चुनें 10 साड़ी

Hindi

रेड लिनेन साड़ी

ऑफिस गोइंग वूमन को हमेशा सिंपल और सोबर साड़ी पहननी चाहिए। रेड कलर की इस साड़ी पर व्हाइट प्रिंट दिया गया है जो काफी सुंदर दिख रहा है।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

ब्लैक फ्लावर प्रिंट साड़ी

ब्लैक कलर के फ्लावर प्रिंट साड़ी में सुमोना चक्रवर्ती काफी अच्छी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें, ये काफी एलिगेंट लुक देता है।मोटे पेट को भी छुपाता है।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

ब्लू प्योर कॉटन साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सुमाना ने ब्लू कलर की कॉटन की साड़ी कैरी की हैं। पोनी टेल हेयर और बाली के साथ उन्होंने अपने सोबर लुक को कंप्लीट किया है।इस तरह की साड़ी बजट में आ जाएगी।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

इलिफैंट प्रिंट ब्लू साड़ी

इलिफैंट प्रिंट ब्लू साड़ी काफी ट्रेंड में है। यह यंग गर्ल को काफी पसंद आती है क्योंकि इसे रफ एंड टफ तरीके से पहन सकते हैं। इसके साथ आप किसी भी रंग के ब्लाउज को जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

ग्रीन साड़ी विद पिंक पल्लू

ग्रीन कलर की प्रिटेंड साड़ी को सुंदर बनाने के लिए इसमें पिंक कलर का पल्लू जोड़ा गया है। समर में आप इस साड़ी में कूल लुक देंगी।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

व्हाइट साड़ी विद ब्लैक प्रिंट

सुमोना चक्रवर्ती का यह लुक भी काफी सुंदर हैं। ब्लू स्ट्रैप राउंडनेक ब्लाउज के साथ उन्होंने व्हाइट कॉटन साड़ी पहना है, जिस पर ब्लैक प्रिंट से डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

ब्लू शिमरी साड़ी

ब्लू कलर गोरे रंग पर काफी जमती है। ब्लू कलर की शिमरी साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज यूनिक लुक दे रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी पर्व त्योहार या पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

खूबसूरत लेस से सजे पिंक शिफॉन की साड़ी में सुमोना बेहद ही हसीन लग रही हैं। वी नेक सीक्वेंस ब्लाउज के साथ उन्होंने जोड़ा हैं। पिंक रंग पसंद है तो इस तरह की साड़ी वार्डरोब में रखें।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

फ्लावर प्रिंट साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर ढेर सारा पिंक रोज बनाया गया है। इसके साथ स्लीवेस ब्लाउज मॉर्डन लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की साड़ी आपको हैवी लुक देता है। 

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज विद येलो साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ सुमोना ने येलो साड़ी पहना है। कॉटन की ये साड़ी काफी सॉफ्ट होती है, जिसे कैरी करना बहुत ही आसान होता है। आप भी इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti

पति नहीं होगा Insecure, शादी बाद साड़ी संग पहनें 7 Full Sleeve Blouse

लाल जोड़ा नहीं, ऑफ व्हाइट साड़ी में मुस्लिम घराने की बहू बनीं Sonakshi

सालभर के इंतजार के बाद बन पाती है 4 लाख की साड़ी, रेखा भी इसकी दीवानी

ननद और जेठानी भी देंगी बलाएं, ससुराल में मुंह दिखाई पर पहनें 10 Blouse