Hindi

35+ में मॉम के हुस्न का चलेगा जादू, पहनें सोनम कपूर जैसी 5 ड्रेस

Hindi

सोनम कपूर की डिजाइनर ड्रेसेस

35 प्लस मम्मी यदि खुद को फेशनेबल दिखना चाहती हैं तो उन्हें सोनम कपूर की डिजाइनर ड्रेसेस से आइडियाज लेना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

1.ब्लैक कोट गाउन

35 प्लस मम्मियां खुद को स्टाइलिश दिखाना पसंद करती हैं। ऐसे में वे सोनम कपूर का ब्लैक कोट स्टाइल गाउन कैरी कर सकती हैं। इसमें उनका लुक एकदम डिफरेंट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. फ्रंट कट चमकदार लहंगा

सोनम कपूर सा फ्रंट कट चमकदार लहंगा कैरी कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा हैवी जरी वर्क वाली लॉन्ग कोटी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इससे मॉम्स का लुक पार्टी में छा जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. बॉस लुक करें स्टाइल

वो मॉम्स जो जॉब करती हैं, वो ऑफिस में बॉस लुक स्टाइल वाला आउटफिट कैरी कर सकती हैं। कोट विद बैक कट स्कर्ट के साथ कंट्रास्ट कलर का टॉप कैरी कर आप ऑफिस में सबकी नजरों में चढ़ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. फ्रंट ओपन वी राउंड नेक स्टाइलिश गाउन

ऑफिस पार्टी में यदि आप महफिल लूटने का मूड रखती हैं तो आपको सोनम कपूर सी डिजाइनर गाउन कैरी करना चाहिए। सिम्पल फ्रंट ओपन वी राउंड नेक वाली ये गाउन आप पर खूब जचेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ड्रेस

हाउस या फिर किटी पार्टीज में 35 प्लस मॉम्स खुद को फैशनेबल दिखाना चाहती हैं तो आप सोनम कपूर सी ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

लगेंगी बीवी नं 1, जब फुल कवरेज में पहनेंगी बिपाशा बसु जैसी साड़ी

मम्मी टमी होगा Perfect Hide, चुनें राजपुताना स्टाइल वाले ब्लाउज ऑप्शन

44 में झलकेगी 22 वाली अदा, शोहर को रिझाने पहनें किम शर्मा सी साड़ी

बेटी के लिए यूनिक नाम: आध्या से लेकर ईना तक, जानें इनका अर्थ