Hindi

बेटे के जन्मदिन पर साउथ इंडियन लुक? 7 बेहतरीन आइडियाज़!

Hindi

क्रीम रंग का ड्रेस

शर्ट और लुंगी से मैचिंग डिजाइन वाले इस साउथ इंडियन ड्रेस में आपका बेटा किसी राजकुमार से कम नहीं लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पीले रंग की शर्ट और लुंगी

पीले रंग की शर्ट और लुंगी का कॉबिनेशन बेहद शानदार लुक दे रहा। इस कपड़े में आपका लाडला किसी हीरो से कम नहीं लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल शर्ट और लुंगी

अपने बच्चे को हाफ कॉलर वाली शर्ट और लुंगी पहना सकते हैं। जो बॉडी को रिलेक्स रखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कुर्ता और लुंगी

घर के राजकुमार के लिए ऐसा ड्रेस बिना कुछ सोंचे पहनाएं। ये ड्रेस बच्चे पर खूब जचेगा। साथ में एक चेन भी पहना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

धोती कुर्ता सेट

घर पर पूजा पाठ जैसे कार्यक्रम के लिए ये ड्रेस बेस्ट है। आप अपने कलेजे के टुकड़े को ऐसा ड्रेस पहना सकती है। ये स्टीच रहती जिसके कारण धोती को कैरी करना आसान होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

राधा कृष्ण प्रिंट वाला कुर्ता लुंगी

ऐसे कपड़े आपके बच्चे लिए बेस्ट है। इन कपड़ों को आप पूजा पाठ के अलावा भी पहना सकती हैं।

Image credits: pinterest

बलमा का मन जाएगा डोल, जब शादी के बाद पहनेंगी Nora Fatehi से झुमके

45+ में भी दिखेंगी जवान! कॉपी करें Anupamaa जैसे 6 सूट

गोल्डन-सिल्वर हुआ पुराना, ट्रेंड में है Floral Earrings की ये डिजाइन

बाबू-सोना हो गए हैं बूढ़े, यहां बॉयफ्रेंड के लिए हैं 7 निकनेम