इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए एक हाई पोनीटेल बनाएं। इसके बाद अपने बालों को गुथ लें और नीचे एक और रबर बैंड लगाएं। यह हेयर स्टाइल छोटे से लेकर बड़े बालों में बहुत स्टाइलिश लगेगी।
अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके सामने से दो फ्लिक्स निकालें और एक मेसी ब्रेड बना लें। इस तरीके की पोनीटेल आपको बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देगी।
गर्मियों के दौरान जूड़ा बनाना सबसे ज्यादा कंफर्टेबल होता है, लेकिन वही सिंपल सा जूड़ा बनाने की जगह आप इस तरीके का मेसी बन बना सकते हैं और एक गुथी चोटी करके इसे रेप कर लें।
समर में कूल और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए आप इस तरीके से साइड ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए साइड पार्टीशन करें और पूरे बालों को एक तरफ सेट करके सॉफ्ट कर्ल्स करें।
अगर आप अपने पूरे बालों को बांधना नहीं चाहती, तो इस तरीके से सेंटर पार्ट करके प्लीट्स वाली दो चोटी बनाएं और फिर इसका हाफ बन बनाकर बाकी के बालों को ओपन रखें।
अगर आप साड़ी पहन रही है और इसके ऊपर जूड़ा या खुले बाल नहीं रखना चाहती, तो इस तरीके की दो उल्टी चोटी बनाकर नीचे साड़ी से मिलते हुए कपड़े से एक रिबन लगाएं और अपने लुक को पूरा करें।