पसीने से बाल नहीं होंगे डैमेज, गर्मी में बनाए ये 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल
Other Lifestyle Mar 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
हाई प्लीटेड ब्रेड
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए एक हाई पोनीटेल बनाएं। इसके बाद अपने बालों को गुथ लें और नीचे एक और रबर बैंड लगाएं। यह हेयर स्टाइल छोटे से लेकर बड़े बालों में बहुत स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टाइलिश पोनीटेल
अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके सामने से दो फ्लिक्स निकालें और एक मेसी ब्रेड बना लें। इस तरीके की पोनीटेल आपको बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेसी बन
गर्मियों के दौरान जूड़ा बनाना सबसे ज्यादा कंफर्टेबल होता है, लेकिन वही सिंपल सा जूड़ा बनाने की जगह आप इस तरीके का मेसी बन बना सकते हैं और एक गुथी चोटी करके इसे रेप कर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
साइड ब्रेड डिजाइन
समर में कूल और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए आप इस तरीके से साइड ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए साइड पार्टीशन करें और पूरे बालों को एक तरफ सेट करके सॉफ्ट कर्ल्स करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ बन हेयरस्टाइल
अगर आप अपने पूरे बालों को बांधना नहीं चाहती, तो इस तरीके से सेंटर पार्ट करके प्लीट्स वाली दो चोटी बनाएं और फिर इसका हाफ बन बनाकर बाकी के बालों को ओपन रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलिया भट्ट की हेयर स्टाइल करें ट्राई
अगर आप साड़ी पहन रही है और इसके ऊपर जूड़ा या खुले बाल नहीं रखना चाहती, तो इस तरीके की दो उल्टी चोटी बनाकर नीचे साड़ी से मिलते हुए कपड़े से एक रिबन लगाएं और अपने लुक को पूरा करें।