7 सलवार-कमीज गर्मियों के लिए हैं परफेक्ट, जल्दी से सेव करें डिजाइन
Other Lifestyle Mar 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
अनारकली सूट
अनारकली डिजाइन एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है। ग्रीन कलर शेड में आप ऐसा खूबसूरत अनारकली सूट चुन सकती हैं। ऐसा मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये में असानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा स्टाइल सूट
श्वेता तिवारी का यह येलो कलर का सिंपल शरारा स्टाइल सूट भी समर सीजन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। सिंपल शरारा के साथ आप समर सीजन आसानी से एंजॉय कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
धोती स्टाइल सूट
यह ऑरेंज सूट भी गर्मियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लाइट वेट शॉर्ट फ्रॉक सूट के साथ आप धोती स्टाइल बॉटम वियर कर समर सीजन में चमक सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन लॉन्ग सूट
गर्मियों में खासकर हम कॉटन फैब्रिक को पहनना पसंद करते हैं। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
A-लाइन स्ट्रैट फिट सूट
फुल सूट अगर आप इस समर सीजन के लिए तराश रही हैं तो जेनेलिया का यह लाइटवेट सूट समर सीजन के लिए परफेक्ट है। इसे आप ऑफिस या फिर डेली वियर के तौर पर पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुर्ती-पैंट स्टाइल सूट
प्रिंटेड सूट भी समर सीजन के लिए परफेक्ट है। इस तरह के सिंपल कुर्ती-पैंट स्टाइल सूट के साथ आप गर्मियों के लिए अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल सूट
चित्रांगदा का यह सिंपल प्लेन वाइट अंगरखा कुर्ता सेट भी डेली वियर के लिए आप ट्राई कर सकती हैं। सिंपल और एथनिक लुक में आप अपना ऑवरऑल समर सीजन निकाल सकती हैं।