हॉल्टर नेक केसाथ स्टाइलिश लुक वाले ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो ज्यादा लेंथ वाले क्रॉप टॉप स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज को पहन सकती हैं। ब्लाउज में स्ट्रैप के लिए चौड़ी पट्टी को चुनें।
इस तरीके के ब्लाउज में आपको हैवी वर्क में काफी तरीके के डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरीके के ट्यूब स्टाइल ब्लाउज डिजाइन के साथ आप गले में चोकर को स्टाइल कर सकती हैं।
ऐसे ब्रा स्टाइल ब्लाउज में आप बूब टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। ज्यादातर इस तरह के ब्लाउज में आपको रेडीमेड में काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बैक में डोरी डिजाइन बनवा सकती हैं।
फ्रंट नेक लाइन के लिए डीप डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरीके का स्टाइलिश डीप वी-नेक ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इसे प्रिंटेंड साड़ी के साथ वियर करें।
अपनी नेकलाइन को डिफाइन करने के लिए इस तरह के क्रिस-क्रोस स्टाइल हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन को आप पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप व्रैप स्टाइल में भी सिलवाकर पहन सकती हैं।
जिक जैक डोरी स्टाइल ब्लाउज की लेंथ को आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही डिजाइन करवाएं। कोशिश करें कि इसके लिए आप सॉफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल करें।