Hindi

चूड़ा सेरेमनी से लेकर फेरों तक, सुरभि चंदना की वेडिंग अलबम से लें IDEA

Hindi

चूड़ा सेरेमनी

हाल ही में सुरभि चंदना ने करण शर्मा के साथ सात फेरे लिए। जयपुर में एक शानदार समारोह में दोनों शादी की।  चूड़ा सेरेमनी से लेकर संगीत तक में वो काफी सुंदर आउटफिट में दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा में दिखीं सुरभि

चूड़ा सेरेमनी में सुरभि न्यूड कलर के शरार में नजर आईं। शरार पर खूबसूरत मोतियों से और सीक्वेंस से वर्क किया गया था। गले में चोकर और ईयरिंग्स में वो कमाल लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

संगीत में पहना ब्लैक शिमरी ड्रेस

सुरभि चंदना अपने संगीत सेरेमनी में ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक को-ऑर्ड शिमरी ड्रेस पहन रखी थीं। कर्ल हेयर और ग्लिटरी मेकअप के साथ उन्होंने खुद को तैयार किया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाथों पर सजी प्यारी सी मेहंदी

सुरभि चंदना ने फुल हैंड मेहंदी लगाने की बजाय अरेबिक मेहंदी को चुना। खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को आप भी अपनी हथेलियों पर सजा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी कलर का लहंगा

सुरभि अपने मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन लहंगा के साथ डीप नेक चोली पहनी थीं। नथिया और हैवी ईयरिंग्स में वो एकदम परफेक्ट ब्राइड लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

सात फेरे लेकर सुरभि हुई खुशी से पागल

13 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद सुरभि और करण एक दूसरे के हमेशा के लिए हो गए। शादी के बाद उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

सुरभि ने चुना लाइट ग्रीन-पिंक लहंगा

सुरभि ने लाल लहंगा की बजाय ग्रीन और पिंक मिक्स लहंगा चुना था। लहंगा-चोली पर खूबसूरत जरी, सीक्वेंस और पर्ल वर्क किया गया था। वो दुल्हन के लिबास में काफी प्यारी लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

गले में चोकर और माथे पर टीका

लीक से हटकर सुरभि ने लहंगा के साथ हार की जगह चोकर पहना था। इसके साथ उन्होंने माथे पर टीका जोड़ा था और मिनिमल मेकअप रखा था। 

Image Credits: Instagram