श्वेता तिवारी की ये साड़ी काफी हैवी है। ग्रीन कलर की साड़ी पर फ्लावर लेस लगाया गया है वहीं बॉर्डर पर वाइल्ड गोटा डाला गया है। ब्लाउज को भी काफी खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है।
डार्क ब्लू कलर की साड़ी में श्वेता गॉर्जियस लुक दे रही हैं। पूरी साड़ी पर सीक्वेंस वर्क दिया गया है। सिंपल और सोबर सी साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
लाइट ब्राउन कलर की साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। पलक तिवारी की मां के इस साड़ी पर खूबसूरती से सीक्वेंस वर्क जोड़ा गया है। इस तरह की साड़ी आप ऑफिस किसी इवेंट पर पहनकर जा सकती हैं।
रेड कलर की साड़ी पर सिल्वर लेस लगाया गया है जो काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। श्वेता तिवारी इस साड़ी में कमाल की लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2000 में मिल जाएगी।
ब्लैक कलर की साड़ी आमतौर पर हर महिला पर खूबसूरत लगती है। अगर आप को ब्लैक पहनना पसंद है तो फिर रफल साड़ी को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।
अब अगर क्लासिक के साथ-साथ थोड़ा सेंसुअल लुक भी पाना चाहती है तो फिर श्वेता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। येलो कॉटन साड़ी को उन्होंने ऐसे स्टाइल किया है कि नजर नहीं हट रही।
सीक्वेंस का ट्रेंड पिछले साल से जारी है। श्वेता का यह लुक आपको बताने के लिए काफी है कि अगर फिगर सही है तो फिर ब्लैक सीक्वेंस साड़ी में आप किसी को भी घायल कर सकती हैं।
डीप नेक ब्लाउज और ऑफ व्हाइट साड़ी में श्वेता बोल्ड लुक दे रही हैं। 43 की उम्र में भी एक्ट्रेस इतनी हसीन है कि वो अपनी बेटी पलक को टक्कर देती हैं।
पर्पल जॉर्जेट साड़ी में श्वेता ब्यूटीफुल लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने मिस मैच ब्लाउज चुना है, जो इसे कंप्लीमेंट कर रहा है।