किसी भी प्लेन साड़ी पर अगर आप ब्लाउज की तलाश कर रही हैं, तो प्लेन ब्लाउज की जगह प्रिंटेड ब्लाउज चुने। इसे वी नेक में फुल स्लीव्स बनवाएं। इससे बल्की आर्म्स को छुपाया जा सकता है।
किसी भी साड़ी पर क्लासी लुक अपनाने के लिए आप स्लीवलेस या स्टेप वाला ब्लाउज पहनने की जगह इस तरीके का थ्री फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं, इसे चाहे तो बैकलेस बनवाएं।
स्लीवलेस ब्लाउज के लिए प्लेन कपड़े की जगह सेल्फ कटवर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज किसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ कैरी करें। आप चाहे तो इसमें बेल स्लीव्स भी ऐड करवा सकती हैं।
प्लेन रेड साड़ी पर स्लीवलेस या ब्रालेट ब्लाउज पहनने की जगह आप सेल्फ प्रिंट फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे डीप वी नेक में स्चिट करवाएं।
गुलाबी बनारसी साड़ी पर कंट्रास्ट शेड में ऑरेंज कलर का शर्ट स्टाइल एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। यह आपकी साड़ी को एकदम स्टाइलिश लुक देगा।
प्लेन शिफॉन, जॉर्जेट या बनारसी साड़ी पर अगर आप एलीगेंट लुक अपनाना चाहती हैं और अपने हाथों के फैट को भी छुपाना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्रोकेड ब्लाउज बनवा सकती हैं।
सिंपल साड़ी पर एकदम स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का ट्रांसपेरेंट ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जो बोट नेक है। इसमें सेल्फ प्रिंट नेट का इस्तेमाल स्लीव्स और गले पर किया हुआ है।