मोटे बाजू वाली वूमेंस पर खूब खिलेंगे काजोल के जैसे ये 8 ब्लाउज
Other Lifestyle Mar 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज
किसी भी प्लेन साड़ी पर अगर आप ब्लाउज की तलाश कर रही हैं, तो प्लेन ब्लाउज की जगह प्रिंटेड ब्लाउज चुने। इसे वी नेक में फुल स्लीव्स बनवाएं। इससे बल्की आर्म्स को छुपाया जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
एल्बो स्लीव्स ब्लाउज
किसी भी साड़ी पर क्लासी लुक अपनाने के लिए आप स्लीवलेस या स्टेप वाला ब्लाउज पहनने की जगह इस तरीके का थ्री फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं, इसे चाहे तो बैकलेस बनवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज के लिए प्लेन कपड़े की जगह सेल्फ कटवर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज किसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ कैरी करें। आप चाहे तो इसमें बेल स्लीव्स भी ऐड करवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज
प्लेन रेड साड़ी पर स्लीवलेस या ब्रालेट ब्लाउज पहनने की जगह आप सेल्फ प्रिंट फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे डीप वी नेक में स्चिट करवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
शर्ट स्टाइल ब्लाउज
गुलाबी बनारसी साड़ी पर कंट्रास्ट शेड में ऑरेंज कलर का शर्ट स्टाइल एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। यह आपकी साड़ी को एकदम स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रोकेड ब्लाउज
प्लेन शिफॉन, जॉर्जेट या बनारसी साड़ी पर अगर आप एलीगेंट लुक अपनाना चाहती हैं और अपने हाथों के फैट को भी छुपाना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्रोकेड ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रांसपेरेंट स्लीव्स ब्लाउज
सिंपल साड़ी पर एकदम स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का ट्रांसपेरेंट ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जो बोट नेक है। इसमें सेल्फ प्रिंट नेट का इस्तेमाल स्लीव्स और गले पर किया हुआ है।