Hindi

पकी मिट्टी या टेराकोटा पीस से करें होम डेकोर, चमक उठेगा घर का कोना

Hindi

टेराकोटा से होम डेकोरेशन

पकी हुई मिट्टी या टेराकोटा से आप होम डेकोरेट कर सकते हैं। यह कम कीमत में आते हैं और घर को देसी वाइब देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

टेराकोटा हैंगिंग या डेकोरेटिव लाइट

मिट्टी से बने हैंगिंग लाइट्स या डेकोरेटिव लाइट पीस भी घर  की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। आप इसमें इलेक्ट्रिक बल्ब से लगाकर दिया जलाकर सजा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

टेराकोटा विंड चाइम्स

टेराकोटा विंड चाइम्स भी काफी खूबसूरत लगते हैं। घर के किसी ऐसे स्थान में इसे लगाएं जहां हल्की हवा आती हो। आप प्लेन के साथ कलरफुल विंड चाइम्स भी खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

टेराकोटा से बना बड़ा वास

आप घर में टेराकोटा से बना बड़ा वास सेंटर टेबल की जगह रख सकती हैं। इसमें आप रोजाना ताजे फूल और लीव ब्रांच लगाकर घर सजाएं।ये दिखने में काफी खूबसूरत लगेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

टेराकोटा से बने हुए वॉल हैंगिंग

घर की दीवार को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो टेराकोटा से बने हुए वॉल हैंगिंग डेकोरेटिव आइटम्स कम कीमत में ले आएं। इसकी खूबसूरती आपके घर को नया लुक देगी।

Image credits: instagram

स्लिम और टोंड कमर का शेप दिखेगा उभरकर! पहनें निया शर्मा से 6 ब्लाउज

Mehndi Designs: सादगी में मिलेगी शान ! फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

सुहाग बढ़ाएगी अब हाथों की शोभा, पहनें ब्रेसलेट मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइंस

गर्माहट के साथ मनाएं क्रिसमस एंड न्यू ईयर, पहनें 6 वेलवेट ड्रेस