पकी मिट्टी या टेराकोटा पीस से करें होम डेकोर, चमक उठेगा घर का कोना
Other Lifestyle Dec 18 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:Gemini AI
Hindi
टेराकोटा से होम डेकोरेशन
पकी हुई मिट्टी या टेराकोटा से आप होम डेकोरेट कर सकते हैं। यह कम कीमत में आते हैं और घर को देसी वाइब देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टेराकोटा हैंगिंग या डेकोरेटिव लाइट
मिट्टी से बने हैंगिंग लाइट्स या डेकोरेटिव लाइट पीस भी घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। आप इसमें इलेक्ट्रिक बल्ब से लगाकर दिया जलाकर सजा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टेराकोटा विंड चाइम्स
टेराकोटा विंड चाइम्स भी काफी खूबसूरत लगते हैं। घर के किसी ऐसे स्थान में इसे लगाएं जहां हल्की हवा आती हो। आप प्लेन के साथ कलरफुल विंड चाइम्स भी खरीद सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टेराकोटा से बना बड़ा वास
आप घर में टेराकोटा से बना बड़ा वास सेंटर टेबल की जगह रख सकती हैं। इसमें आप रोजाना ताजे फूल और लीव ब्रांच लगाकर घर सजाएं।ये दिखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
टेराकोटा से बने हुए वॉल हैंगिंग
घर की दीवार को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो टेराकोटा से बने हुए वॉल हैंगिंग डेकोरेटिव आइटम्स कम कीमत में ले आएं। इसकी खूबसूरती आपके घर को नया लुक देगी।