Hindi

श्वेता राठौर

श्वेता राठौर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली महिला हैं। श्वेता ने मणिपुर यूनिवर्सिटी से बायोकेमिकल इंजीनियरिंग की और फिर कॉरपोरेट जगत में मार्केटिंग सेक्टर में काम किया।

Hindi

श्वेता मेहता

बॉडी बिल्डर और फिटनेस मॉडल के साथ श्वेता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थी और बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करती थी। 2015 जेराई क्लासिक में महिला फिटनेस मॉडल श्रेणी में उपविजेता बनीं।

Image credits: Social media
Hindi

करुणा वाघमारे

करुणा वाघमारे 2015 एमेच्योर ओलंपिया में फीमेल फिजिक फिटनेस कैटेगरी में छठे स्थान पर रहीं। किसी भारतीय महिला के लिए उस स्तर पर पुरस्कार जीतने का यह पहला अवसर था।

Image credits: social media
Hindi

किरण डेंबला

अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसी बड़ी एक्ट्रेस फिटनेस के लिए किरण डेम्बला से ट्रेनिंग ले चुकी हैं। 2 बच्चों की मां बनने के बाद उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में खूब नाम कमाया। 

Image credits: social media
Hindi

दीपिका चौधरी

दीपिका भारत की पहली महिला IFBB पेशेवर हैं। वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। स्टीव स्टोन मेट्रोपॉलिटन चैंपियनशिप, यूएसए में ओवरऑल फिगर श्रेणी थी।

Image credits: social media
Hindi

अंकिता सिंह

छठी वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में महिला फिटनेस फिजिक श्रेणी में अंकिता पांचवें स्थान पर आईं। अंकिता 2014 जेराई क्लासिक्स में शीर्ष पांच फाइनलिस्ट थीं।

Image credits: social media
Hindi

सोनाली स्वामी

सोनाली बैंगलोर से हैं और वह फिटब्लिंक की सह-मालिक हैं, जो वेलनेस और फिटनेस सलाह प्रदान करती है। उन्होंने 2016 में भूटान में हुई महिला मॉडल फिजिक श्रेणी में कांस्य पदक जीता।

Image credits: social media
Hindi

यास्मीन चौहान

यास्मीन हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली हैं। वह भारत की शीर्ष महिला बॉडीबिल्डर्स में से एक हैं। 'आयरन लेडी' यास्मीन एक मजबूत एथलीट और पुरस्कार विजेता महिला बॉडीबिल्डर बनीं।

Image credits: social media

Online Shopping करते समय Scams से बचने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

YRKKH की अक्षरा के ये 10 वेस्टर्न लुक्स है कातिलाना, आप भी करें ट्राई

अजय देवगन की एक्ट्रेस ने पहनी 275000 की साड़ी, ऐसे करें रीक्रिएट

7 तरीकों से निभाएं long distance friendship, दोस्ती में नहीं आएगी दरार