Hindi

YRKKH की अक्षरा के ये 10 वेस्टर्न लुक्स है कातिलाना, आप भी करें ट्राई

Hindi

बेहद स्टाइलिश है प्रणाली राठौर

टीवी पर भोली भाली सी लड़की का किरदार निभाने वाली प्रणाली राठौर असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश है और सोशल मीडिया पर तो इनकी गजब की फैन फॉलोइंग हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रणाली राठौर के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौर के स्टाइलिश लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। जैसे तस्वीर में वह शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रणाली राठौर का बिकिनी लुक है कातिलाना

अगर आप बीच वेकेशन पर छुट्टियां मनाने जा रही हैं, तो इस तरह की बेल्ट वाली मोनोकिनी पहन सकती हैं और उसी से मैच करता हुआ नेकपीस पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रणाली की तरह क्यूट लुक करें ट्राई

ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट हाई वेस्ट पेंट आप भी अपने डेली रूटीन में पहन सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप देगा स्टनिंग लुक

व्हाइट कलर का फुल स्लीव ऑफ शोल्डर टॉप किसी भी ब्लू डेनिम या डेनिम शॉर्ट्स के साथ काफी स्टनिंग लुक आपको दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई बन बनाकर पहने ये ड्रेस

व्हाइट हॉल्टर नेक टॉप के साथ ब्लू कलर के डेनिम शॉर्ट्स पहने प्रणाली राठौर इस तस्वीर में बहुत क्यूट लग रही हैं। आप भी किसी डे पार्टी में इस तरह के लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डंगरी लुक में आप भी लगेगी प्यारी

इस तरह की शॉर्ट्स डेनिम डंगरी को आप किसी ऑफ शोल्डर स्ट्राइप्स टॉप के साथ पहन सकती हैं और उसके साथ दो चोटी बनाकर क्यूट लुक ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आए टीवी की अक्षरा

ब्लू कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में टीवी की अक्षरा काफी स्टनिंग लग रही हैं। आप भी उनकी तरह ऐसा लुक नाइट पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षरा के को-ओर्ड सूट लुक को करें रीक्रिएट

प्रणाली राठौर इस तस्वीर में ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ पिंक कलर का को-ओर्ड सूट पहने काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आप किसी ऑफिशियल पार्टी में इस तरीके का को-ओर्ड सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

अजय देवगन की एक्ट्रेस ने पहनी 275000 की साड़ी, ऐसे करें रीक्रिएट

7 तरीकों से निभाएं long distance friendship, दोस्ती में नहीं आएगी दरार

हरियाली तीज पर Mrunal Thakur के 9 साड़ी-सूट से लें हसीन लगने का IDEA

हरियाली तीज पर पहनें 75000 की साड़ी, बनें Malaika Arora जैसी हरी-भरी