Hindi

हरियाली तीज पर Mrunal Thakur के 9 साड़ी-सूट से लें हसीन लगने का IDEA

Hindi

ग्रीन शिमरी साड़ी

हरियाली तीज पर मृणाल ठाकुर की तरह शिमरी साड़ी पहनकर आप महफिल को लूट सकती हैं। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन 2000-6000 रुपए के बीच में आ जाएगी। 

Image credits: Mrunal Thakur Instagram
Hindi

प्लेन लाइट ग्रीन सूट

मृणाल ठाकुर प्लेन लाइट ग्रीन सूट के साथ जरीदार दुपट्टा को पेयर किया है। जो सूट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है। इस तरह की सूट भी हरियाली तीज में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Mrunal Thakur Instagram
Hindi

ग्रीन प्रिटेंड साड़ी

मृणाल ठाकुर ने कॉटन का प्रिटेंड लाइट ग्रीन सूट को कैरी किया है। डीप नेक ब्लाउज में वो क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तरह की साड़ी उमस के मौसम में आपको कूल रखती है।

Image credits: Mrunal Thakur Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन रफल साड़ी

मृणाल ठाकुर डार्क ग्रीन रफल साड़ी में काफी हसीन लग रही हैं। हरियाली तीज के साथ-साथ सगाई समारोह के लिए भी उनकी ये साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Mrunal Thakur Instagram
Hindi

ग्रीन फ्लोर प्रिटेंड साड़ी

मृणाल की ये साड़ी यूनिक लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी भी आप ऑनलाइन कम बजट में आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: Mrunal Thakur Instagram
Hindi

ग्रीन लहंगा

ग्रीन लहंगा भी आप हरियाली तीज में पहनकर सखियों के बीच छा सकती है। मृणाल ठाकुर का ये ग्रीन लहंगा आपको किसी भी बाजार में 3 हजार से 5 हजार के बीच में आराम से मिल जाएगा।

Image credits: Mrunal Thakur Instagram
Hindi

कॉटन ग्रीन सूट

पैरेंट कलर का ग्रीन कुर्ता ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। हरियाली तीज पर अगर ऑफिस जाने की प्लानिंग हैं तो इस तरह के लुक को अपना सकती हैं।

Image credits: Mrunal Thakur Instagram
Hindi

ग्रीन ड्रेस

सावन में मृणाल का यह ड्रेस भी परफेक्ट है। ऑफिस या फिर किसी इवेंट में जाने के लिए आप ग्रीन ड्रेस को भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Mrunal Thakur Instagram

हरियाली तीज पर पहनें 75000 की साड़ी, बनें Malaika Arora जैसी हरी-भरी

मानसून में केरल के इन 7 जगहों पर जाएं घूमने, हरियाली मन लेगा मोह

Friendship day पर अपने partner-in-crime को भेजें ये फनी Jokes

Vidya Balan की 10 हैंडलूम साड़ियां , जो उमस की कर देगी छुट्टी