हरियाली तीज पर पहनें 75000 की साड़ी, बनें Malaika Arora जैसी हरी-भरी
Other Lifestyle Aug 05 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हरियाली तीज का फैशन आइडिया
बहुत जल्द ही हरियाली तीज फेस्टिवल आने वाला है और महिलाएं अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। हर महिला इस दिन हरी साड़ी पहनती है। अब मलाइका ने सभी को ग्रीन फैशन आइडिया दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
मलाइका की साड़ी आजमाएं
अगर आप चाहती हैं कि इस हरियाली तीज सबसे अलग नजर आएं तो इसके लिए मलाइका अरोड़ा की ये साड़ी जरूर आजमाएं। पड़ोसन से लेकर पति तक सबकी नजर सिर्फ और सिर्फ आप पर की रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
फेस्टिव के लिए परफेक्ट लुक
लेमन कलर की बनारसी साड़ी पहने हुए मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर यह साबित हो रहा है कि हरियाली तीज के ओकेजन के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसा रखें हरियाली तीज मेकअप
मलाइका की तरह ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी वी नेक ब्लाउज और कुंदन चोकर सेट से लुक को इंहेंस करें। बालों को लाइट कर्ल करके खुला छोड़ें। गोल्डन आइशैडो और पीच लिप्स भी चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
इतनी है साड़ी की कीमत
मलाइका अरोड़ा की इस साड़ी को मशहूर ड्रेस डिजाइनर अनीता डोंगरे के वॉर्डरोब से लिया गया है। इसकी कीमत उनके आधिकारिक वेबसाइट पर 75 हजार रुपये है। जो कि वाकई वर्थ इट है।
Image credits: instagram
Hindi
छा जाएगा हरियाली तीज लुक
अगर आपने ठीक मलायका की तरह ही छह मीटर की इस खूबसूरत लाइम ग्रीन बनारसी साड़ी को रैप किया तो यकीन मानिए आप छा जाएंगी। साथ ही ये अब तक का आपका सबसे स्टनिंग लुक होगा।