Hindi

मानसून में केरल के इन 7 जगहों पर जाएं घूमने, हरियाली मन लेगा मोह

Hindi

मुन्नार (Munnar)

अपने चाय बागानों के लिए फेमस मुन्नार मानसून के दौरान बेहद खूबसूरत हो जाता है। धुंध से ढकी पहाड़ियां, तेज़ झरने और हरियाली इसे एक खूबसूरत घूमने वाली जगह बनाती है।

Image credits: pexels
Hindi

अलेप्पी (Alleppey)

मानसून के दौरान अलेप्पी का बैकवाटर मन को मोहने वाला होता है। झीलों, लैगून और कनाल में आप शांत हाउसबोट क्रूज का मजा ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अथिरापल्ली झरना (Athirapally Falls)

केरल के सबसे बड़े झरनों में से एक, अथिरापल्ली वास्तव में मानसून के दौरान देखने लायक होता है। हरे-भरे हरियाली से घिरा हुआ झरना एक फोटोग्राफर का सपना है।

Image credits: Getty
Hindi

कूर्ग (Coorg )

तकनीकी रूप से कर्नाटक में होने के बावजूद, कूर्ग केरल के करीब है और मानसून में घूमने लायक एक बेहतरीन जगह है। कॉफी के बागान, धुंध भरे नजारेऔर झरने एक खूबसूरत छुट्टी बनाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कोवलम (Kovalam)

हालांकि कोवलम के समुद्र तट मानसून के दौरान तैराकी के लिए सही नहीं होते हैं। लेकिन आप यहां पर लहरों और बादलों से घिरा आसमान देखकर एक अलग एक्सपीरियेंस कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वायनाड (Wayanad)

यह पहाड़ी क्षेत्र अपनी जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। मानसून के दौरान जंगल और झरने अपने चरम पर होते हैं। यह ट्रैकिंग, वन्य जीवन देखने के लिए बेहतरीन जगह है।

Image credits: Getty
Hindi

थेक्कडी (Thekkady)

थेक्कडी में पेरियार नेशनल पार्क वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है। मानसून के मौसम में पार्क में अलग-अलग रंग खिल उठते हैं। 

Image Credits: freepik